Weird World

न गाड़ी.. न रिक्शा और न ही बस, पिता ने अपने बच्चों को इस तरह भेजा स्कूल, देखने वाले रह गए दंग

Published

on

Last Updated:

Nalanda News: बिहारशरीफ एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है यहां दो बच्चे घोड़े पर स्कूल जा रहे हैं. इस नजारे को जो भी देख रहा है वे हैरान हो जा रहा है.

X

तस्वीर.

हाइलाइट्स

  • पिता ने बच्चों को घोड़े पर बैठा कर स्कूल भेजा.
  • अजीत कुमार ने बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत शुभ बनाने की योजना बनाई.
  • शहर भर में अजीत के इस कृत्य की चर्चा हो रही है.

नालंदा. बिहारशरीफ के रहने वाले इंजीनियर अजीत कुमार ने अपने बच्चों को घोड़े पर स्कूल भेजा. जो कि शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पिता अजीत कुमार के अनुसार बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत शुभ और यादगार हो इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को घोड़े पर बैठा कर स्कूल भेजा. उनके दोनों जुड़वा बच्चे अलग-अलग घोड़े की सवारी कर रहे थे. इस दौरान पिता भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए साथ-साथ चल रहे थे. इस नजारा को जिसने देखा वह हैरान हो गया.

जुड़वा बच्चों के पिता अजीत कुमार कहते हैं कि उन्होंने इसके लिए पहले से ही प्लानिंग की थी. हालांकि, वो बच्चों को हाथी की सवारी कराना चाह रहे थे लेकिन हाथी उपलब्ध नहीं हो पाया, ऐसे में उन्होंने घोड़े की सवारी कराई ताकि बच्चों के लिए उनके शैक्षणिक जीवन की शुरुआत शुभ और यादगार हो सके. अजीत के अनुसार उन्होंने अपने बच्चों के नामांकन के लिए जिले के 15 स्कूलों का दौरा किया. वह विद्यालय जाकर वहां की शैक्षणिक गतिविधि, शिक्षकों के विचार, स्कूल की मनोदशा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बच्चों के साथ शिक्षकों का व्यवहार सहित बाकी चीजों का अध्ययन कर रहे थे. उन्होंने बिहारशरीफ स्थित शिक्षांजलि विद्यालय को चुना.

मां शिक्षिका तो पिता हैं इंजीनियर
अजीत पेशे से क्वाल्टी कंट्रोल इंजीनियर हैं. वहीं उनकी पत्नी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है. अजीत बिहारशरीफ स्थित करीमुल्लाह चक में रहते हैं. उनके बच्चों का नाम असीम आनंद और असीम रौनक है.दोनों जुड़वा बच्चे हैं, जिनकी शिक्षा दीक्षा एक साथ ही शुरू की गई है.

शहर भर में चर्चा का विषय
अजीत के इस कृत्य की जहां सराहना की जा रही है. वहीं इस बात की चर्चा भी शहर भर में हो रही है. लोग अजीत को एक रोल मॉडल पिता की तरह देख रहे हैं. ऐसे में, उन्हें विश्वास है कि उनके इस प्रयास से उनके बच्चों का शैक्षणिक जीवन सफल होगा.

homeajab-gajab

न गाड़ी.. न रिक्शा, पिता ने बच्चों को इस तरह भेजा स्कूल, देखने वाले रह गए दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version