Internattional
न्यूयॉर्क में आईएसआईएस आतंकी मंसूरी मनुचेखरी गिरफ्तार
Last Updated:
US News: आतंकी मंसूरी मनु चेखरी ने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए पैसे देकर शादी की और फर्जी दस्तावेज बनाए. वह आईएसआईएस खुरासान से जुड़ा था और तुर्की-सीरिया में आतंकियों को पैसे भेजता था.

अमेरिका में आतंकी ने नागरिकता पाने के लिए रची साजिश, गिरफ्तार
हाइलाइट्स
- आतंकी मंसूरी मनुचेखरी न्यूयॉर्क में गिरफ्तार.
- अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए फर्जी शादी की.
- आईएसआईएस खुरासान से जुड़ा था और धन भेजता था.
अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए आतंकी गजब का शातिर दिमाग लगा रहे हैं. नागरिकता लेने के लिए आतंकी पैसे देकर अमेरिकी नागरिक से शादी कर ले रहे हैं. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने न्यूयॉर्क से एक आतंकी को अरेस्ट किया है. नाम है मंसूरी मनुचेखरी. उसका संबंध आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान से है. उस पर आरोप है कि इस कथित आतंकवादी ने दिसंबर 2021 और जून 2023 के बीच तुर्की और सीरिया में आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादियों को $70000 यानी 61,05,680 रुपए से अधिक की राशि भेजी. इसमें इस्तांबुल में एक चर्च पर हमला करने के लिए तुर्की में गिरफ्तार किया गया एक आतंकवादी भी शामिल था.
जांच के दौरान एक दिलचस्प तथ्य सामने आया. वह यह कि आतंकी मंसूरी मनुचेखरी साल 2016 में पर्यटक वीजा के आधार पर अमेरिका में दाखिल हुआ था. वीजा खत्म होने के बाद भी वह अवैध रूप से अमेरिका में रहता रहा. इसके बाद उसने अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए दिमाग लगाया. उसने पैसे देकर एक अमेरिकी नागरिक से शादी कर ली. अपनी शादी को रजिस्टर्ड करने के लिए जब वह कोर्ट गया तो आवर्जन अधिकारियों ने विवाह के बारे में और अधिक दस्तावेज मांगे तो इस चालाक आतंकवादी ने नई चाल चली. उसने अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी और दावा किया कि वह घरेलू हिंसा का शिकार है. उसे उम्मीद थी कि इससे उसे अन्य कानूनी तरीकों से अमेरिका का स्थाई नागरिक बनने में मदद मिल जाएगी.
पैसे देकर शादी और फिर तलाक
जांच के दौरान पता चला है कि मनु चेखरी ने केवल पैसे देकर शादी की थी और वह कभी भी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहा. जांच एजेंसियों को इस बात के भी सबूत मिल गए हैं कि यह शादी केवल पैसे देकर नागरिकता लेने के लिए की गई थी. उसने जिस अमेरिकन युवती से शादी की थी, वह कभी भी उसके साथ रही ही नहीं. इस कथित आतंकवादी ने अपनी पत्नी के साथ रहने के दौरान खर्च के जो कथित बिल दिए थे, वह भी जांच के दौरान फर्जी पाए गए.
जांच में बड़ा खुलासा
जांच एजेंसियों को उसके आईक्लाउड अकाउंट में अनेक ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि वह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और इस्लामिक स्टेट खुरासन से जुड़ा हुआ था. उसने बाकायदा इन संगठनों को अपनी ओर से हथियार चलाने की ट्रेनिंग के फोटो भी भेजे थे. तुर्की में इस्लामिक स्टेट के लोगों को भेजे संदेश में उसने कहा था कि वह सप्ताह में काम से कम एक या दो बार बंदूक के साथ प्रशिक्षण लेता है. उसने दूसरे संदेश में लिखा कि भगवान का शुक्र है कि मैं तैयार हूं भाई.
अब खुलेगा असल राज
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि इसका मतलब था कि यह कथित आतंकवादी किसी बड़े हमले की तैयारी में था. फिलहाल अमेरिकी कोर्ट ने अब मुकदमा चलने तक इसे हिरासत में रखे जाने की आदेश दिए हैं. अब जब एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी तो कई और अहम खुलासे हो सकते हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
February 27, 2025, 14:21 IST
ट्रंप मांग रहे 50 लाख डॉलर, आतंकी कुछ पैसे में ही बन रहे US नागरिक, जानिए खेल