Weird World
नौकरानी ‘प्यार के नाटक’ को मान बैठी सच, मालिक का राज़ खुलते ही दी ऐसी सज़ा, कांप जाएगी रूह!
Last Updated:
Nanny in love with owner: नौकरानी को अपने मालिक के प्यार पर पूरा भरोसा था और वो इसे सच मान बैठी थी. उसने अपनी शादी की खबर भी अपने गांव में दे दी थी. इसी बीच जब उसे कारोबारी मालिक का असली चेहरा पता चला तो उसने ब…और पढ़ें

नौकरानी को प्यार के जाल में फंसाया.
कहा जाता है कि प्यार-मोहब्बत कोई खेल नहीं है, ऐसे में किसी के दिल के साथ तो बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए. अगर आप रिश्ता निभा सकते हैं, तभी आगे बढ़ना सही होता है वरना किसी के साथ भी वैसा ही हो सकता है, जैसा कि पड़ोसी देश चीन के एक कारोबारी के साथ हुआ. उसने अपने घर की नौकरानी को इंसान नहीं बल्कि किसी रोबोट की तरह समझ रखा था, जिसकी कोई भावनाएं ही न हों.
बेटी की देखभाल के लिए रखी गई नौकरानी से उसने प्यार का नाटक किया. हालांकि नौकरानी को अपने मालिक के प्यार पर पूरा भरोसा था और वो इसे सच मान बैठी थी. उसने अपनी शादी की खबर भी अपने गांव में दे दी थी. इसी बीच जब उसे कारोबारी मालिक का असली चेहरा पता चला तो उसने बहुत ही खतरनाक कदम उठाया.
मालिक ने नौकरानी से की झूठी मोहब्बत
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शी सरनेम वाले एक कारोबारी की एक फूड कंपनी है. उसने अपनी कॉलेज की दोस्त से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है. जब शी कामयाब हो गया, तो उसने पत्नी से ठीक से बर्ताव करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से दोनों के बीच तलाक हो गया. चूंकि बेटी शी के पास रही, तो उसने उसकी देखभाल के लिए एक नौकरानी रख ली. शी के दिमाग में इसी वक्त के एक अजीब आइडिया आया और उसने अपनी नौकरानी के साथ प्रेम का नाटक शुरू कर दिया. वहीं नौकरानी इस नाटक को सच मान बैठी.
प्यार के नाटक का खतरनाक अंजाम
दरअसल शी नौकरानी के साथ नाटक करके अपनी एक्स वाइफ को जलाना चाहता था, ताकि वो उसके पास वापस आ जाए. इस नाटक में उसने नौकरानी को खुद के काफी करीब कर लिया था और खुद ही शादी की अफवाह भी फैलवा दी. उसने नौकरानी के साथ वेडिंग फोटोशूट भी करवाया और लोकेशन अपनी एक्स वाइफ को भिजवाई. शी का प्लान कामयाब भी हुआ और उसकी एक्स वाइफ के साथ उसका पैचअप हो गया. इस बीच उसने नौकरानी के बारे में सोचा भी नहीं. उसे न सिर्फ अपनी लाइफ से बल्कि नौकरी से भी निकाल दिया, मुआवज़े के तौर पर उसे कुछ पैसे ज़रूर दिए. दिल टूटने से दुखी नौकरानी ने अपने कज़न की मदद से शी को पकड़ा और उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल उसे 11 साल जेल की सज़ा मिली है लेकिन इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों को हिला दिया. यूजर्स का कहना है कि इसमें गलती मालिक की थी, जिसे नौकरानी को खिलौना मान लिया.
March 11, 2025, 08:50 IST
नौकरानी ‘प्यार के नाटक’ को मान बैठी सच, मालिक का राज़ खुला तो दी खतरनाक सज़ा!