Sports
नो-बॉल विवाद पर एमएस धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, मिस्टर कूल ने खो दिया था आपा, ‘मैंने ग्राउंड पर जाकर…’
Last Updated:
एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में विवादित नो-बॉल पर अंपायर संग बहस की घटना को याद किया. धोनी ने इसे बड़ी गलती माना. आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. उनके पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. धोनी …और पढ़ें

एमएस धोनी ने नो बॉल विवाद पर तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- धोनी ने 2019 में अंपायरों से बहस को बड़ी गलती माना.
- धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे.
- धोनी के पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 की उस घटना को याद किया जब उन्होंने अपना आपा खो दिया था. और मैदान में जाकर अंपायरों से विवादित नो-बॉल के फैसले पर बहस करने लगे थे.यह घटना 11 अप्रैल 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे जब बेन स्टोक्स ने एक नो-बॉल फेंक दी थी. अंपायर ने पहले इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया. जिससे धोनी नाराज हो गए और मैदान में जाकर अंपायरों से बहस करने लगे. इस चौंकाने वाले व्यवहार के कारण धोनी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया.
एक इवेंट के दौरान हाल में इस घटना को याद करते हुए जब मंदिरा बेदी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से पूछा,’क्या आपने कभी अपना आपा खोया है?’इसपर धोनी का जवाब था, ‘कई बार. ऐसा हुआ है. आईपीएल मैच के दौरान एक बार ऐसा हुआ है. मेरा ग्राउंड पर चले जाना बहुत बड़ी गलती थी. लेकिन इसके अलावा भी, कई बार ऐसा हुआ है जब कुछ चीजें उकसाने जैसी हो जाती हैं क्योंकि हम एक ऐसे खेल में खेलते हैं जहां बहुत कुछ दांव पर लगे होते हैं.आपको हर मैच जीतना होता है.’
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड
धोनी 23 मार्च को उतरेंगे मैदान पर
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. आगामी आईपीएल के 18वें संस्करण में वह पीली जर्सी में खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंगस ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सीएसके का पहला मैच आईपीएल 2025 में उनके चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (23 मार्च) को होगा. टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
रैना के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे धोनी
आगामी आईपीएल सीजन में धोनी के पास सुरेश रैना के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. सुरेश रैना ने आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं जो सीएसके के किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक रन है.धोनी ने सीएसके के लिए 234 आईपीएल मैचों में 4669 रन बनाए हैं और उन्हें रैना के आंकड़े को पार करने के लिए 18 और रन चाहिए.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 21:57 IST
नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..