Sports
नो-बॉल विवाद पर एमएस धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, मिस्टर कूल ने खो दिया था आपा, ‘मैंने ग्राउंड पर जाकर…’

Last Updated:
एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में विवादित नो-बॉल पर अंपायर संग बहस की घटना को याद किया. धोनी ने इसे बड़ी गलती माना. आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. उनके पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. धोनी …और पढ़ें

एमएस धोनी ने नो बॉल विवाद पर तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- धोनी ने 2019 में अंपायरों से बहस को बड़ी गलती माना.
- धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे.
- धोनी के पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 की उस घटना को याद किया जब उन्होंने अपना आपा खो दिया था. और मैदान में जाकर अंपायरों से विवादित नो-बॉल के फैसले पर बहस करने लगे थे.यह घटना 11 अप्रैल 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे जब बेन स्टोक्स ने एक नो-बॉल फेंक दी थी. अंपायर ने पहले इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया. जिससे धोनी नाराज हो गए और मैदान में जाकर अंपायरों से बहस करने लगे. इस चौंकाने वाले व्यवहार के कारण धोनी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया.
एक इवेंट के दौरान हाल में इस घटना को याद करते हुए जब मंदिरा बेदी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से पूछा,’क्या आपने कभी अपना आपा खोया है?’इसपर धोनी का जवाब था, ‘कई बार. ऐसा हुआ है. आईपीएल मैच के दौरान एक बार ऐसा हुआ है. मेरा ग्राउंड पर चले जाना बहुत बड़ी गलती थी. लेकिन इसके अलावा भी, कई बार ऐसा हुआ है जब कुछ चीजें उकसाने जैसी हो जाती हैं क्योंकि हम एक ऐसे खेल में खेलते हैं जहां बहुत कुछ दांव पर लगे होते हैं.आपको हर मैच जीतना होता है.’
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड
धोनी 23 मार्च को उतरेंगे मैदान पर
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. आगामी आईपीएल के 18वें संस्करण में वह पीली जर्सी में खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंगस ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सीएसके का पहला मैच आईपीएल 2025 में उनके चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (23 मार्च) को होगा. टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
रैना के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे धोनी
आगामी आईपीएल सीजन में धोनी के पास सुरेश रैना के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. सुरेश रैना ने आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं जो सीएसके के किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक रन है.धोनी ने सीएसके के लिए 234 आईपीएल मैचों में 4669 रन बनाए हैं और उन्हें रैना के आंकड़े को पार करने के लिए 18 और रन चाहिए.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 21:57 IST
नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..
Sports
IPL 2025: विराट कोहली की टीम के थे कप्तान, अब दिल्ली में अक्षर पटेल के बने सिपहसालार

Last Updated:
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए फाफ डुप्लेसी को उप कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल कप्तान होंगे. दिल्ली का पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा.

फाफ डुप्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स का उप कप्तान बनाया गया
हाइलाइट्स
- दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान बने फाफ डु प्लेसिस
- कप्तान अक्षर पटेल को सपोर्ट करेंगे फाफ डु प्लेसिस
- विराट वाली आरसीबी की कप्तानी भी कर चुके हैं फाफ
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को सोमवार को उप कप्तान नियुक्त किया. दिल्ली की टीम ने इससे पहले शुक्रवार को भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था.
फाफ डुप्लेसी ने फ्रेंचाइजी द्वारा यहां जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. दिल्ली की टीम शानदार है और खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं. निश्चित तौर पर मैं खुश और तैयार हूं.’
19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी
दो करोड़ की लगी थी बोली
यह 40 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल के पिछले तीन सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान रहा. बेंगलुरु की टीम ने पिछले साल मेगा नीलामी से पहले उन्हें अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा था. दिल्ली की टीम ने डुप्लेसी को नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा था.
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से लुट गया पाकिस्तान, हुआ इतना नुकसान, जितने में आ जाता F-35 फाइटर विमान
24 मार्च को पहला मैच
दिल्ली कैपिटल्स 18वें सीजन का अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेलेगा. दिल्ली को अपने खिताब की तलाश होगी. दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी फ्रैंचाइजी भी आज तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुशमंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 18:34 IST
IPL 2025: विराट की टीम के थे कप्तान, अब दिल्ली में अक्षर पटेल के बने सिपहसालार
Sports
आईसीसी ट्रॉफी जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को नया जीवनदान

Last Updated:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को नया जीवनदान मिला है. बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोच गौतम गंभीर के साथ
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा की कप्तानी को नया जीवनदान मिला.
- बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित का समर्थन किया.
- रोहित ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर कोई पक्का जवाब नहीं दिया.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत ने रोहित शर्मा की कप्तानी को नया जीवनदान दे दिया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिली हार के बाद जिन लोगों ने कप्तानी से उनको हटाने की बातें कही थी वही आज कप्तान की तारीफ कर रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से कुछ महीने पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था. उस समय उनके लाल गेंद क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. लेकिन अब खबर है कि बीसीसीआई और सलेक्शन कमेटी ने उन्हें इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई में हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के कप्तानी प्रदर्शन ने बोर्ड और चयनकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया है कि वह इस चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए “सही उम्मीदवार” हैं. यह दौरा अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी करेगा. एक सूत्र ने कहा, “रोहित ने दिखा दिया है कि वह क्या कर सकते हैं. हर संबंधित पक्ष को लगता है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही उम्मीदवार हैं. रोहित ने भी लाल गेंद क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है.”
तलाक लेने के बाद ऐसे होली मनाती हैं टीम इंडिया के स्टार की X Wife, देख उड़ जाएंगे होश
रोहित ने खुद कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अफवाहों को खारिज किया है. खासकर जब से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 10 महीनों में अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता है. मीडिया से बातचीत के दौरान, 37 साल के रोहित ने कहा कि वह वनडे क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते और उनके भविष्य को लेकर अफवाहें न फैलाएं.
उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने को लेकर पक्का नहीं दिया. रोहित ने आईसीसी को बताया, “अभी मैं बहुत अच्छा खेल रहा हूं और इस टीम के साथ जो कुछ भी कर रहा हूं, उसका आनंद ले रहा हूं. टीम भी मेरे साथ का आनंद ले रही है, जो बहुत अच्छा है. मैं 2027 के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह बहुत दूर है, लेकिन मैं अपने सभी विकल्प खुले रख रहा हूं.”
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 10:44 IST
चैंपियंस ट्रॉफी जीत रोहित ने किया सबकुछ फिक्स, टेस्ट की कप्तानी पर बहस खत्म
Sports
पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ‘द हंड्रेड’ लीग में नहीं मिला खरीदार.

Last Updated:
पाकिस्तान के नसीम शाह, सइम अयूब और शादाब खान को ‘द हंड्रेड’ लीग के ड्राफ्ट में खरीदार नहीं मिला. आईपीएल फ्रेंचाइजी और खराब फॉर्म को वजह माना जा रहा है.

इंग्लैंड क्रिकेट लीग में पाकिस्तानी क्रिकेट की नो एंट्री, 50 क्रिकेटरों को किसी ने नहीं खरीदा
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ‘द हंड्रेड’ लीग में खरीदार नहीं मिला.
- नसीम शाह, सइम अयूब और शादाब खान ‘द हंड्रेड’ में नहीं बिके
- पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने ड्राफ्ट में नाम दिया था.
लंदन. पाकिस्तान क्रिकेटरों का खस्ता हाल प्रदर्शन उनके लिए मुसीबत बन गया है. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में कोसना और उसकी जीत पर गलत बयान देना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े तमाम खिलाड़ियों पर भारी पड़ा है. नसीम शाह, सइम अयूब और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटरों को द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला. पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने नाम दिये थे. पाकिस्तान के 45 पुरूष और पांच महिला क्रिकेटरों के नाम ड्राफ्ट में थे ।
नसीम और शादाब टॉप कैटेगरी में थे जिसमें कीमत 120000 पाउंड थी जबकि अयूब 78500 पाउंड वाले वर्ग में था. महिला क्रिकेटरों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जावेरिया रऊफ जैसी खिलाड़ियों के नाम थे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिले. इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों द्वारा द हंड्रेड की टीमों में हिस्सा खरीदना इसकी एक वजह हो सकती है.
इस समय चार आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस (ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), सनराइजर्स हैदराबाद (नार्दर्न सुपरचार्जर्स) और दिल्ली कैपिटल्स (सदर्न ब्रेव) की द हंड्रेड टीमों में हिस्सेदारी है. इनके अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी संजय गोविल ने वेल्श फायर में 50 प्रतिशत हिस्सा ले रखा है. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों का सीमित ओवरों के प्रारूप में खराब फॉर्म भी उनके नहीं खरीदे जाने की वजह है.
यह ‘द हंड्रेड’ का पहला सीजन होगा जब इंग्लैंड की प्रमुख टी20 लीग में फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी बेची गई है. जिसमें चार फ्रेंचाइजी अब कुछ हद तक या पूरी तरह से आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक में हैं. गौरतलब है कि भारतीय फ्रेंचाइजी जो दक्षिण अफ्रीका, यूएई और अमेरिका में टीमें रखती हैं, उन्होंने शायद ही कभी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को चुना है और पहले से ही चिंता थी कि ‘द हंड्रेड’ में भी ऐसा ही हो सकता है.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गूल्ड ने पहले आश्वासन दिया था कि ‘द हंड्रेड’ में आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रभाव पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी को सीमित नहीं करेगा. गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में भाग लिया था, लेकिन 2009 के आतंकी हमलों के बाद से देश का कोई भी खिलाड़ी दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में भाग नहीं ले सका है.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 07:17 IST
पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, इंग्लैंड क्रिकेट लीग में नो एंट्री
-
Fashion3 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment3 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion3 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment3 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports3 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business3 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment3 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports3 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors