Internattional
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी: ट्रंप-जेलेंस्की बहस से वैश्विक तनाव बढ़ेगा
Last Updated:
Nostradamus Prediction Donald Trump Zelensky Clash: नास्त्रेदमस ने 2025 में वैश्विक संघर्ष की भविष्यवाणी की थी. ट्रंप और जेलेंस्की की हालिया बहस यूक्रेन के मिनरल्स पर अमेरिकी सौदेबाजी से जुड़ी है. इससे वैश्विक …और पढ़ें

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी साल 2025 में “क्रूर युद्धों” और “महान शक्तियों” के बीच टकराव की बात करती है. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- नास्त्रेदमस ने 2025 में वैश्विक संघर्ष की भविष्यवाणी की थी.
- ट्रंप और जेलेंस्की की बहस यूक्रेन के मिनरल्स पर सौदेबाजी से जुड़ी है.
- अमेरिका-यूक्रेन तनाव से वैश्विक तनाव बढ़ सकता है.
Nostradamus prediction: शुक्रवार को पूरी दुनिया उस समय हैरान रह गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच बहस की खबरें आईं. वीडियो में ऐसा लग रहा था कि मानों दोनों कब हाथापाई कर बैठें. खैर दोनों के बीच हुई तीखी बहस को पूरी दुनिया ने देखा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि ट्रंप और जेलेंस्की की लड़ाई तय थी. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. दरअसल नास्त्रेदमस ने इसकी पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.
तो पहले यह समझते हैं कि अमेरिका जेलेंस्की से चाहता क्या है. दरअसल यह पूरी लड़ाई यूक्रेन में पाए जाने वाले दुर्लभ मिनरल को लेकर है. अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की खूब मदद की. जब तक बाइडेन राष्ट्रपति थे तो जेलेंस्की को ज्यादा परेशानी नहीं आई. लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका अब यूक्रेन के साथ बड़ी सौदेबाजी की कोशिश में लगा हुआ है. ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिकी मदद के बदले यूक्रेन मिनरल को लेकर एक बड़ी डील करे. वहीं यूक्रेन इसके बदले में सुरक्षा की गारंटी चाहता है.
पढ़ें- ट्रंप-मस्क की लगेगी व्हाट? रूस-चीन साथ में बना रहे खतरनाक प्लान, वाइट हॉउस तक में खलबली!
अब आते हैं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी पर. तो क्या नास्त्रेदमस ने पहले ही इस उठापटक को अपनी आंखों से देख लिया था. जी हां नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी जब आप पढ़ेंगे तो चौंक जाएंगे कि नास्त्रेदमस ने इसे लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. 2025 में होने वाले वैश्विक संघर्ष को लेकर अपनी किताब लेस प्रोफेटीज में नास्त्रेदमस ने पहले ही भविष्यवाणी कर रखी है.
नास्त्रेदमस ने क्या कर रखी है भविष्यवाणी?
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी साल 2025 में “क्रूर युद्धों” और “महान शक्तियों” के बीच टकराव की बात करती है. रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष, दक्षिण चीन सागर और मध्य पूर्व सहित वर्तमान भू-राजनीतिक तनाव इस पूर्वानुमान के अनुरूप हैं. स्त्रेदमस पश्चिमी प्रभाव में कमी और नई विश्व शक्तियों के उदय का भी सुझाव देते हैं, जो चीन और भारत जैसे देशों के बढ़ते आर्थिक और रणनीतिक प्रभाव को दर्शाता है. क्या ये तनाव पूर्ण पैमाने पर संघर्ष में बदल जाएंगे, यह अभी तक अनिश्चित है.
लेकिन कल की घटना के बाद जिस तरह से वैश्विक शक्तियों ने अपनी चाल बदली है इससे साफ समझा जा सकता है कि आने वाला समय पूरी दुनिया के लिए काफी कठिन होने जा रहा है. अगर यूक्रेन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ेगा तो उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. ट्रंप, जेलेंस्की को पहले ही चेता चुके हैं कि आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं.
कौन हैं नास्त्रेदमस?
नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 को फ्रांस में हुआ था. इन्होंने अपनी जिंदगी में करीब तीन हजार भविष्यवाणियां कर रखी है, लेकिन पिछले 50 वर्षों में बस 800 भविष्यवाणियां ही सच हुई हैं. साल 1566 में 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 07:45 IST
नास्त्रेदमस की सच होने लगी भविष्यवाणी, क्या तय थी ट्रंप- जेलेंस्की की लड़ाई?