Internattional
नागपुर एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप
Last Updated:
Airport News: ढाका से दुबई जा रही बांग्लादेशी एयरलाइंस की फ्लाइट की फोर्स इमरजेंसी लैंडिंग नागपुर एयरपोर्ट पर कराई गई है. इस फ्लाइट की लैंडिंग की खबर की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

हाइलाइट्स
- ढाका से दुबई जा रही फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग.
- शेख हसीना की दिल्ली में मौजूदगी के बीच सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट.
- बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट ने नागपुर में मचाया हड़कंप.
Airport News: बांग्लादेश में विद्रोह के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में पनाह ले रखी है. वहीं, बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद लगातार शेख हसीना को वापस सौंपने की मांग की जा रही है. लंबे समय से जारी इस कवायद के बीच नागपुर एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, इस हड़कंप की वजह थी बांग्लादेश से आया एक एयरक्राफ्ट और उसकी नागपुर एयरपोर्ट पर फोर्स इमरजेंसी लैंडिंग. यह मामला बुधवार देर रात्रि का है. बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के इस एयरक्राफ्ट ने बतौर पैसेंजर फ्लाइट ढाका एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट को करीब साढ़े पांच घंटे का सफर तय कर दुबई में लैंड होना था.
यह भी पढ़ें: माइनस में हो टेंपरेटर या पलकों पर जम जाए बर्फ…आखिर फायर टेंडर का पानी क्यों जमता नहीं? जानिए असल वजह… ले ही टेंपरेचर माइनस में भी क्यों न चला जाए, चाहे सबकुछ बर्फ में ही क्यों न तब्दील हो जाए, फिर भी फायर टेंडर में भरा पानी ज्यों का त्यों बना रहता है. जानिए क्या है बड़ी वजह…
बुधवार देर रात बांग्लादेशी फ्लाइट के कैप्टन ने नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से संपर्क किया और प्लेन में तकनीकी खराबी की बात कह इमरजेंसी लैंडिंग की मदद मांगी. चूंकि यह प्लेन बांग्लादेश से आ रहा था, लिहाजा एटीसी ने तत्काल इसकी जानकारी एयरपोर्ट ऑपरेशन और सिक्योरिटी से जुड़ी तमाम एजेंसियों को दी गई.
एयरपोर्ट पर तमाम एहतियाती तैयारी पूरी करने के बाद इस बांग्लादेशी प्लेन को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत दे दी गई. प्लेन के लैंड होते ही उसे आइसोलेटेड एरिया में ले जाया गया. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स और क्रू को डिबोर्ड कराया गया. उनकी सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने के बाद पैसेंजर्स को टर्मिनल में भेजा गया.
यह भी पढ़ें: किसी को नहीं हो रहा था यकीन, जीवित हैं या फिर भूत, जानें क्या है 76 पैसेंजर की जिंदगी का सच?… टोरंटो एयरपोर्ट पर क्रैश हो चुके डेल्टा एयरलाइंस के प्लेन से निकल रहे पैसेंजर को देखकर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि वह जीवित कैसे बच गए. पांच प्वाइंट में समझें कि इतने भयंकर हादसे के बावजूद प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर सुरक्षित कैसे बच गए. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस दुबई बाउंड इस बांग्लादेशी फ्लाइट में कुल 396 पैसेंजर और 12 क्रू मेंबर है. जल्द ही एयरलाइंस का दूसरा प्लेन नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड होगा, जिसके बाद, इन पैसेंजर को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
Nagpur,Maharashtra
February 20, 2025, 11:45 IST
इधर दिल्ली में हैं शेख हसीना, उधर नागपुर में बांग्लादेशी फ्लाइट, मचा हड़कंप