Weird World
नवादा-उत्तम नगर चिल्ला रहा था ऑटो ड्राइवर, लेकिन क्यों चटक गई महिला? – News18 हिंदी
सोशल मीडिया पर एक अजीब सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी हंसी आएगी. लेकिन महिला गुस्से में चटक गई. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो वाला नवादा-उत्तम नगर ले जाने के लिए आवाज दे रहा था. तभी स्टेशन से बाहर महिला आई और उसे चलने को बोली. लेकिन वो शख्स जैसे ही ऑटो के सामने ले गया, महिला को गुस्सा आ गया. महिला ने जैसे ही उसकी ऑटो देखी चटक गई. असल में वो खिलौने वाला ऑटो था.