Internattional

धरती पर होगा Alien का आक्रमण, बचे हैं चंद दिन? वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, नजरअंदाज करने की ना करें गलती!

Published

on

Last Updated:

Alien Attack: ऑक्सफोर्ड के एक वैज्ञानिक ने डराने वाला चेतावनी जारी किया है. उनका कहना है कि धरती पर जल्दी ही एलियन का अटैक होने वाला है. धरती पर मानव सभ्यता खतरे में पड़ सकती है.

धरती पर होगा Alien अटैक, बचे हैं चंद दिन? इस चेतावनी को ना करें इग्नोर!

धरती पर होगा एलियन का अटैक?

Alien Attack: दुनिया भर के वैज्ञानिक धरती से बाहर जीवन की तलाश में जुटे हैं. कई वैज्ञानिकों तो ये भी दावा करते हैं कि धरती पर एलियन पहले से मौजूद हैं. शायद हम उनकी एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से देख नहीं पा रहे हों. कभी-कभी यूएफओ का भी दावा किया जाता रहा है. अभी हाल में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने चेतावनी दी है कि एलियंस पृथ्वी पर आक्रमण कर सकते हैं. तो क्या हमारे पास या कहें कि धरती के पास चंद दिन ही बचे हैं? आखिर उनके दावे में कितनी सच्चाई है. क्या सच में धरती तबाह होने वाली है? चलिए जानते हैं.

ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक ने दावा किया है एलियन जल्द ही धरती पर अटैक कर सकते हैं.ये एलियन, हॉलिवुड मूवी स्टार वार्स के स्लग जैसे खलनायक ‘जाबा द हट’ से मिलते जुलते हैं. एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम कूलसन का मानना ​​है कि अगर बुद्धिमान अलौकिक जीवन मौजूद है, तो यह अत्यधिक उन्नत तकनीक के साथ फूले हुए, धीमी गति से चलने वाले डॉट्स के रूप में धरती पर आएंगे. ये संभवतः मानवता के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

धरती पर सम्राज्य विस्तार करेंगे
द यूरोपियन पत्रिका में कूलसन लिखा है कि यह मान लेना ‘पूरी तरह से तर्कसंगत’ है कि ब्रह्मांड में कहीं और बुद्धिमान जीवन मौजूद है. उनका अनुमान है कि ये जीवन, मनुष्यों की तरह अपनी धरती पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए और साम्राज्य विस्तार करने के लिए यहां पर मौजूद संसाधनों का दोहन करने की कोशिश करेंगे. संभवतः पृथ्वी को अपना अगला घर बनाने का लक्ष्य बनाएंगे.

आसमान से गुजर रहे एलियन विमान
कूलसन ने लिखा, ‘शायद हाई-टेक एलियन अंतरिक्ष यान पहले से ही पृथ्वी की ओर अंतरिक्ष के विशाल भूभाग को पार कर रहे हैं, इसे किट बनाने वाले एलियंस नए घर की तलाश में हैं.’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमारे सौर मंडल में एलियन तकनीक दिखाई देती है, तो इसे अत्यधिक सावधानी से लिया जाना चाहिए.

एडवांस टेक्नोलॉजी बट सुस्त होंगे
उन्होंने मानव सभ्यता को चेताने के साथ ही उन्होंने कहा कि ये एलियंस संभवतः तकनीक पर अत्यधिक निर्भर होंगे. इस निर्भरता की वजह से समय के साथ वे काफी सुस्त और धीमा हो जाएंगे. मशीन काफी हद तक गतिहीन बना दिया होगा, जिससे उनकी शारीरिक क्षमताएं कम हो गई होंगी.

हमें खतरा है?
कॉल्सन का यह सिद्धांत विज्ञान से हटकर देखें तो किसी कथा की तरह लगता है. उनका दावा है कि पृथ्वी पर उपनिवेश बनाने वाली अलौकिक सभ्यताओं की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. यह देखते हुए कि मनुष्यों ने ऐतिहासिक रूप से संसाधनों के लिए नए क्षेत्रों का विस्तार और विजय प्राप्त की है, उन्होंने सुझाव दिया कि एलियंस, यदि वे मौजूद हैं, तो हम पर काबू करने की कोशिश कर सकते हैं.

homeworld

धरती पर होगा Alien अटैक, बचे हैं चंद दिन? इस चेतावनी को ना करें इग्नोर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version