Weird World
दो डिब्बा स्पर्म ले आई डॉक्टर, फिर माइक्रोस्कोप में दिखाई ऐसी सच्चाई, हैरान रह गया हर मर्द!
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर ने लोगों को दो व्यक्तियों के स्पर्म का डिफ़रेंस दिखाया. ये अंतर मर्दों की एक खास वजह से था. क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं.

सिगरेट पीने वाले मर्द अभी से हो जाएं सावधान (इमेज- फाइल फोटो)
दुनिया में मर्दों में स्पर्म काउंट्स की कमी की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे कई कपल हैं, जो गर्भधारण में दिक्क्तों का सामना कर रहे हैं. इसके पीछे लोगों की लाइफस्टाइल एक बड़ी वजह है. पहले ऐसे मामले काफी कम सामने आते थे. लेकिन बीते कुछ समय से ऐसे मामलों में बढ़त दर्ज की गई है. जिंदगी की टेंशन, काम का प्रेशर, स्ट्रेस आदि की वजह से कपल को कंसीव करने में दिक्कत होने लगी है. लेकिन इसके अलावा भी एक बड़ी वजह है.
सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर ने लोगों के साथ कंसीव ना कर पाने की एक बड़ी वजह शेयर की. अपनी वजह को क्लियर करने के लिए डॉक्टर ने लोगों को सबूत भी दिए. डॉक्टर के मुताबिक़, स्मोकिंग भी गर्भधारण ना हो पाने की बड़ी वजह है. लेकिन इसका रिश्ता सिर्फ महिला के सिगरेट पीने से नहीं है. अगर मर्द भी स्मोकर है तो वो अपनी पार्टनर को प्रेग्नेंट नहीं कर पाता है. इस बात का सबूत डॉक्टर ने माइक्रोस्कोप के जरिये दिया.
लेकर आई दो डिब्बा स्पर्म
महिला डॉक्टर ने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए एक एक्सपेरिमेंट लोगों के साथ शेयर किया. इसमें डॉक्टर ने दो डिब्बे में स्पर्म भरा. एक डिब्बे में ऐसे पुरुष का स्पर्म था, जो स्मोक नहीं करता था जबकि दूसरे डिब्बे में चेन स्मोकर का स्पर्म था. इसके बाद डॉक्टर ने दोनों ही सैंपल को माइक्रोस्कोप के अंदर डालकर लोगों को इसका फर्क दिखाया.