Weird World
दूल्हे ने दुल्हन को छोड़कर किया डांस, लोगों के मजेदार कमेंट्स
Last Updated:
वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ नाचने की खूब कोशिश करता है लेकिन दुल्हन बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाती. इसके बाद दूल्हा जो करता है, वो देखकर आप शायद ही अपनी हंसी रोक पाएंगे.

दूल्हे ने दुल्हन को छोड़कर किया डांस. (Credit- Instagram/rolexrajpoot00097 )
एक समय था, जब लोग अपनी शादियों को थोड़ा सकुचाते-शर्माते दिखाई देते थे लेकिन आजकल माहौल बदल चुका है. चाहे दूल्हा हो या दुल्हन अपनी शादी में वे थिरकना नहीं भूलते हैं. कुछ जगहों पर तो ये कोरियोग्राफी के साथ होता है लेकिन कुछ शादियों में यूं ही दूल्हा-दुल्हन शुरू हो जाते हैं, जिसका नतीजा कुछ इस तरह सामने आता है कि परफॉर्मेंस मज़ाक की वजह बन जाता है.
आपने शादियों में दूल्हा-दुल्हन के कपल डांस खूब देखे होंगे लेकिन ऐसा डांस शायद ही देखा हो. वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ नाचने की खूब कोशिश करता है लेकिन दुल्हन बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाती. इसके बाद दूल्हा जो करता है, वो देखकर आप शायद ही अपनी हंसी रोक पाएंगे.
कपल डांस या फिर स्टेज परफॉर्मेंस?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के लिए दूल्हा और दुलहन स्टेज पर मौजूद हैं. इसी बीच कटरीना कैफ का गाना ‘तेरी ओर …’ बजना शुरू हो जाता है. ऐसे में दूल्हा इस पर डांस करना शुरू कर देता है और वो अपनी दुल्हन का भी हाथ पकड़कर उसे नचाने लगता है. इस काम में दुल्हन उसका ज़रा भी साथ नहीं देती है और बुत बनी खड़ी रह जाती है. ऐसे में दूल्हा उसका हाथ छोड़कर खुद ही पूरे गाने पर नाचता है और फिर आगे की रस्म के लिए बढ़ता है.