Weird World
दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वायरल वीडियो
Last Updated:
इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक शादी समारोह का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ घर वाले मस्ती कर रहे हैं. दुल्हन के घरवाले ही उससे मौज लेने लगते हैं और फिर नाचने लगते हैं.

शादी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल. (फोटो: Instagram/@veer_production__)
शादी-ब्याह में परिवारवाले दूल्हा-दुल्हन को छेड़ने का, उनकी टांग खींचने का, हंसी-मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इन्हीं सब बातों से शादी में रौनक भी आती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Bride groom viral video) हो रहा है, जिसमें लड़कीवाले अपनी ही बेटी से मौज लेने लगे, जिसकी शादी थी. उन्होंने धक्का देकर उसे दूल्हे के हवाले किया और फिर एक मजेदार गाने पर डांस करने लगे. जाहिर है ये वीडियो सिर्फ मौज-मस्ती के लिए बनाया गया है, जिसे देखकर आपको खूब हंसी आएगी!
इंस्टाग्राम अकाउंट @veer_production__ पर हाल ही में एक शादी समारोह का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ घर वाले मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन का नाम आशीष वसयानी और वर्षा बजाज है, जिन्हें वीडियो में टैग भी किया गया है. दोनों के इंस्टाग्राम फ्रोफाइल लॉक हैं, इस वजह से उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.