Weird World

दुर्लभ पौधा, जहां लगा होगा..वहां लक्ष्मी को आना ही पड़ेगा, अमीर बना देगा! कई रोगों में भी कारगर

Published

on

Last Updated:

Dhanvantari Plant Benefits: धरती पर धन्वंतरि नाम का पौधा भी है. देखने में गुलदस्ता जैसा यह पौधा मां लक्ष्मी का घर भी है. मान्यता है कि ये पौधा जहां होता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है. हालांकि, इस पौधे के साथ …और पढ़ें

X

दुर्लभ धन्वंतरि का पौधा.

हाइलाइट्स

  • धन्वंतरि पौधा दुर्लभ और औषधीय गुणों वाला है
  • इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है
  • इसके पत्ते खाने से कई रोगों में राहत मिलती है

सागर: प्रकृति की गोद में कई औषधीय गुणों वाले पौधे हैं, जिनमें से बहुतों का नाम भी लोग नहीं जानते. ऐसा ही एक पौधा धन्वंतरि का है. यह पौधा बेहद ही कम जगह पर देखने को मिलता है. क्योंकि, इसे उगाने के बाद इसका ख्याल रखना बेहद कठिन है. इसे धरती पर दुर्लभ पौधा भी कहा जाता है.

गुलदस्ते की तरह दिखने वाला ये औषधीय पौधा केवल रोग दूर नहीं करता, बल्कि घर में आने वाले दुख-दर्द को भी दूर करता है. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है. माता लक्ष्मी की कृपा घर में सदैव बनी रहती है.  इस पौधे का लाखों वर्ष पहले हुए समुद्र मंथन से भी संबंध है.

समुद्र मंथन से निकला था पौधा 
बुजुर्ग दादी मां द्रौपदी बाई कहती हैं कि देवताओं और राक्षसों ने समुद्र मंथन किया था. उस समय बेहद कीमती कई चीजें निकली थीं. इसमें लक्ष्मी जी के साथ ही इस पेड़ की भी उत्पत्ति मानी जाती है. इसलिए, जहां पर यह पौधा लगा होता है, वहां लक्ष्मी का वास भी होता है. इसकी रोजाना पूजा भी की जाती है. समुद्र मंथन के समय धन्वंतरि भगवान इसे खुद अपने साथ लेकर आए थे, इसलिए इसका नाम धन्वंतरि है.

फल नहीं, इसके पत्ते खाए जाते हैं 
दादी ने आगे बताया, इसे घर में दरवाजे के सामने लगाया जाता है. इस पौधे के फल नहीं पत्ते खाए जाते हैं. कार्तिक के महीने से इसमें पत्ते आना शुरू हो जाते हैं, जो पूरी सर्दी और पूरी गर्मी लगभग 8 महीने तक रहते हैं. गर्मी में जब किसी को सीने में जलन पड़ती है तो इन पत्तों को चटनी बनाकर खाने से राहत मिलती है. कोई कोई टमाटर के साथ चटनी बना लेता है. अन्य तरह के रोगों में भी यह चलता है. इसके अलावा यह गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी और तथ्य विशेषज्ञ से बातचीत व मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

homeajab-gajab

दुर्लभ पौधा, जहां लगा होगा..वहां लक्ष्मी को आना ही पड़ेगा, अमीर बना देगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version