Internattional

दक्षिण प्रशांत महासागर में तीन तूफान रेई, सेरू और अल्फ्रेड का कहर

Published

on

Last Updated:

दक्षिण प्रशांत महासागर में रेई, सेरू और अल्फ्रेड नामक तीन तूफान एक साथ घूम रहे हैं. फिजी, ऑस्ट्रेलिया और वानुअतु द्वीप पर असर दिखा. वैज्ञानिक कारणों की जांच कर रहे हैं.

ललित मोदी जिस वनुआतु का नागरिक बना वहां मंडरा रहे तीन तूफान

दक्षिण प्रशांत में एक साथ तीन तूफान दस्तक दे रहे

हाइलाइट्स

  • दक्षिण प्रशांत महासागर में तीन तूफान सक्रिय हैं.
  • रेई, सेरू और अल्फ्रेड तूफान फिजी, ऑस्ट्रेलिया और वानुअतु पर असर डाल रहे हैं.
  • वैज्ञानिक तीन तूफानों के कारणों की जांच कर रहे हैं.

मौसम परिवर्तन, ग्बोबल वॉर्मिंग पर चिंता के बीच हर दूसरे दिन कुदरत अपनी ताकत दिखाता है. एहसास कराता है. अगर छेड़ोगे तो भुगतोगे. फिर भी हम मान नहीं रहे. नतीजा बीता साल लगभग एक डिग्री गर्म रहा. आलम ये है कि इस फरवरी में मुंबई 38-40 डिग्री में तप रहा और दिल्ली शायद 50 डिग्री झेले. यही नहीं रेगिस्तान में बर्फबारी और बारिश जैसे अदभुत पल भी क्लाइमेट चेंज हमें दिखा रहा. इसी कड़ी में एक दुर्लभ माहौल दक्षिण प्रशांत महासागर के ऊपर बन रहा है. तीन तूफान एक साथ घूम रहे हैं. ये हैं रेई, सेरू और अल्फ्रेड.

दक्षिण प्रशांत में आने वाले तूफानों को ‘चक्रवात’ और अटलांटिक में आने वालों को ‘हरिकेन’ कहते हैं। पर असल में ये दोनों एक ही तरह के तूफान होते हैं. एक साथ तीन तूफान आना दक्षिण प्रशांत के लिए सामान्य नहीं है. ऐसा पहले भी हो चुका है.  जनवरी 2021 में लुकास, एना और बीना नाम के तीन तूफान एक साथ आये थे.

रेई तूफान फिजी के पास आया जिससे वहाँ तेज हवाएं चलीं और बहुत बारिश हुई है. इससे फलों के पेड़ों को नुकसान पहुँचा है. अल्फ्रेड तूफान ऑस्ट्रेलिया के पास है जिससे वहाँ बाढ़ आने की आशंका है. सेरू तूफान वानुअतु द्वीप के पास है, पर यह तट से दूर ही रहेगा. वनुआतु दक्षिणी प्रशांत में छोटा सा द्वीप है जहां की नागरिकता भगोड़े ललित मोदी ने ली है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि एक साथ तीन तूफान क्यों बने, यह कहना मुश्किल है. हो सकता है कि यह ‘मैडेन-जूलियन ऑसिलेशन’ की वजह से हुआ हो. यह एक ऐसी घटना है जिससे हवा और बारिश के बुलबुले पूरी दुनिया में घूमते हैं और तूफानों को जन्म देते हैं.

यह भी हो सकता है कि ये तीनों तूफान ऐसे कारणों से बने हों जिनके बारे में हमें अभी पता नहीं है. मौसम बहुत ही अनिश्चित होता है और इसमें कई तरह के बदलाव आते रहते हैं. खैर वैज्ञानिकों की नजर इस पर है और आने वाले समय में पता चलेगा कि आखिर विनाशकारी तूफान एक के बाद एक क्यों आ रहे.

homeworld

ललित मोदी जिस वनुआतु का नागरिक बना वहां मंडरा रहे तीन तूफान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version