Weird World
‘तू तो इंडियन है, अब चल फूट’, रचिन रविंद्र का विकेट गिरा, तो बच्चे ने दिया मज़ेदार रिएक्शन , वायरल हुआ वीडियो
Last Updated:
वीडियो में एक बच्चा न्यूज़ीलैंड की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र के विकेट पर जिस तरह का रिएक्शन दे रहा है, वो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.

बच्चे का रिएक्शन हो गया वायरल. (Credit- Instagram/fantastict2)
भारतीयों के लिए क्रिकेट कोई खेल नहीं बल्कि एक जज़्बात है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. यही वजह है कि जब भी क्रिकेट मैच खेला जाता है तो लोग अपना शेड्यूल इस तरह से फिक्स करते हैं कि मैच उनसे न छूट जाए. एक बच्चे ने भी कुछ ऐसा ही किया और फाइनल मैच के दौरान जो किया, वो वायरल हो गया.
वीडियो में एक बच्चा न्यूज़ीलैंड की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र के विकेट पर जिस तरह का रिएक्शन दे रहा है, वो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. बच्चा कुछ इस तरह से उछल रहा है कि उसे देखकर लग रहा है कि अगर वो मैदान में होता तो मारपीट कर लेता.
बच्चे का रिएक्शन है मज़ेदार
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा टीवी के सामने बैठा हुआ है. न्यूज़ीलैंड की बैटिंग चल रही थी और सलामी बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र स्ट्राइक पर थे. वो काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, इसी बीच वो अपना विकेट गंवा देते हैं. ये देखते ही बच्चा बिल्कुल एक्साइटमेंट से भर जाता है और वहीं से चिल्लाना शुरू कर देता है – ‘चल फुट, खेलना नहीं आता. तू तो इंडियन है, फिर भी उधर से खेल रहा है.’