Weird World

तुर्की के मकबैंग क्रिएटर एफेकैन कुल्टुर की मौत का कारण ज्यादा खाना

Published

on

Last Updated:

तुर्की का फेमस मकबैंग क्रिएटर और टिकटॉकर एफेकैन कुल्टुर (Efecan Kultur) अब इस दुनिया में नहीं है. वो सिर्फ 24 साल के थे और ज्यादा खाना खाने की वजह से उनकी मौत हो गई.

खाना खाते हुए वीडियो बनाता था लड़का, सोशल मीडिया पर बन गया स्टार!

ज्यादा खाना खाने की वजह से लड़के की मौत हो गई. (फोटो: Twitter/@TheRobustRascal)

डॉक्टर हमेशा लोगों को संतुलित आहार लेने की सलाह देते हैं. पर लोग अपनी जीभ के चंगुल में ऐसे जकड़े हैं कि वो उसके आगे कुछ और सोच-समझ ही नहीं पाते और जरूरत से ज्यादा खाने लगते हैं. इस वजह से मोटापा उनके ऊपर हावी हो जाता है. तुर्की के एक लड़के के साथ भी ऐसा ही हुआ. वो खाना खाते हुए वीडियोज पोस्ट किया करता था, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर स्टार बन गया था. पर ज्यादा खाना खाने की वजह से उसका वजन बहुत बढ़ गया, जिसके चलते कम उम्र में ही उसकी मौत हो गई.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की का फेमस मकबैंग क्रिएटर और टिकटॉकर एफेकैन कुल्टुर (Efecan Kultur) अब इस दुनिया में नहीं है. वो सिर्फ 24 साल के थे और ज्यादा खाना खाने की वजह से उनकी मौत हो गई. उनके बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले आपको बता देते हैं कि मकबैंग क्या होता है. साउथ कोरियन भाषा में मैकबैंग उन वीडियोज को कहते हैं, जिसमें लोग ढेर सारा खाना खाते हुए वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. आमतौर पर वो खाना खाते हुए लाइवस्ट्रीम वीडियोज बनाकर ही पोस्ट करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version