Weird World

ताजपुर थानेदार बन रहे थे सिंघम, बिजली विभाग के इंजीनियर का ठनका दिमाग, कर दी बत्ती गुल

Published

on

Last Updated:

Ajab Gajab News: समस्तीपुर जिला अक्सर अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर चर्चा में बना रहता है, ऐसे में एक बार फिर यह जिला चर्चाओं में है. दरअसल बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली चोरी से संबंधित आवेदन दर्ज करने के लिए थाने…और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • ताजपुर थाने का बिजली कनेक्शन काटा गया
  • बिजली चोरी के केस को लेकर हुआ मामला
  • थाने ने सिंगल फेज कनेक्शन पर थ्री फेज बिजली का उपयोग किया

समस्तीपुर:- यह जिला हमेशा अजीबोगरीब घटनाओं के कारण चर्चा में रहता है, और एक बार फिर समस्तीपुर चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल एक बार फिर ताजपुर थाना और बिजली विभाग के बीच हुए टकराव ने लोगों का ध्यान खींचा है. यह मामला तब सामने आया जब बिजली विभाग ने ताजपुर थाने के बिजली कनेक्शन को काट दिया, और यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई. आखिर क्या है यह पूरा मामला चलिए जानते हैं.

जेई ने थाने में भेजा था आवेदन
आपको बता दें, ताजपुर थाना में बिजली चोरी से संबंधित दो अलग-अलग केस दर्ज करने के लिए ताजपुर बिजली विभाग ने आवेदन भेजा था. हालांकि, थाना अध्यक्ष ने इसे हल्के में लिया और दो अलग-अलग केस के लिए दो अलग-अलग पेन ड्राइव में वीडियो की मांग कर दी. बताया जा रहा है, इससे नाराज होकर बिजली विभाग के जेई ने खुद कार्रवाई करते हुए थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया. इस कार्रवाई के बाद कनेक्शन कटने की खबर मंगलवार को चर्चा में आई और यह घटना समस्तीपुर जिले में खूब सुर्खियों में रही.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
ताजपुर थाना के अध्यक्ष, सनी कुमार मौसम ने लोकल 18 से बातचीत में कहा, कि नए कानून के अनुसार, अनुसंधान के लिए वीडियो साक्ष्य की आवश्यकता होती है. उन्होंने आगे बताया, बिजली विभाग ने दो अलग-अलग मामलों के लिए एक ही पेनड्राइव में वीडियो भेजी थी, जबकि उन्हें दो अलग-अलग पेन ड्राइव की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इतना ही बोला गया कि दो अलग-अलग पेन ड्राइव में दो अलग-अलग मामले का वीडियो उपलब्ध कराया जाए, इससे नाराज होकर उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के ताजपुर थाने की बिजली काटने की कार्रवाई की. उन्होंने आगे कहा, कि अभी चार से पांच घंटा हो चुका है और हम लोग जनरेटर के सहारे अपनी थाने का काम का निपटा रहे हैं.

जानिए क्या बोले जेई साहब
वहीं, ताजपुर बिजली विभाग के जेई मिलेंद्र कुमार ने बताया, कि थाने द्वारा सिंगल फेज कनेक्शन लिया गया था, लेकिन थ्री फेज बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन था. उन्होंने कहा, कि वे कई बार इस बारे में चेतावनी दे चुके थे, लेकिन थाने ने बिजली का लोड बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं किया था. इस वजह से उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी. जेई ने यह भी स्पष्ट किया, कि यह कार्रवाई मार्च क्लोजिंग के दौरान की गई. वहीं दूसरी ओर, टीम ने जब थाना अध्यक्ष द्वारा कही गई बात को बताया और जेई से जानना चाहा, कि आपके द्वारा चोरी से संबंधित केस करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया था, और थाना अध्यक्ष द्वारा बोला गया था कि दो पेन ड्राइव में अलग-अलग वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराया जाए, इससे नाराज होकर आपके द्वारा बिजली काटा गया है क्या. तो इस सवाल का जवाब उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा, कि मेरे द्वारा दो आवेदन दिए गए थे ,लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि हमारे आवेदन पर कार्रवाई नहीं की, इसलिए मैंने बिजली काट दी हो. उन्होंने कहा कि ओवरलोड उपयोग करने की वजह से हमने यह कार्रवाई की है, और इस तरह की गलती करने पर अन्य व्यक्ति पर भी कार्रवाई करने की कवायद जारी है.

homeajab-gajab

ताजपुर थानेदार बन रहे थे सिंघम, बिजली विभाग जेई का ठनका दिमाग, कर दी बत्ती गुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version