Weird World
तस्वीर में दिख रहा है डॉग, पर आपको ढूंढनी है बिल्ली, 5 सेकंड का है चैलेंज, क्या पूरा कर पाए आप?
Last Updated:
आपको तस्वीर में वैसे तो एक लड़की साइकिल पर कुत्ता लेकर जाती हुई नज़र आ रही है. हालांकि आपको इसमें कुत्ता नहीं बल्कि एक बिल्ली ढूंढ निकालनी है.

तस्वीर में क्या आप बिल्ली ढूंढ सकते हैं?
एक वक्त था, जब लोग अपना समय बिताने के लिए तरह-तरह की किताबें पढ़ते थे या कुछ दिमागी कसरत करते थे. इसके लिए पुराने समय में जहां अलग-अलग पहेलियों का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं अब ये पहेलियां इंटरनेट पर पहुंच चुकी हैं. राजा-रजवाड़े तक कुछ ऐसे दिमागी खेल खेलते थे, जिसमें वो घंटों तक उलझे रहते थे. अब इसकी जगह आंखों को भ्रमित करने वाले ऑप्टिकल एल्यूज़ंस ने ले ली.
मनोवैज्ञानिकों ने भी माना है कि जो लोग तरह-तरह की पहेलियां सॉल्व करने में अपना दिमाग लगाते हैं, उनका मस्तिष्क ज्यादा दिनों तक अच्छी स्थिति में रहता है. वैसे भी अगर वक्त ही बिताना है तो क्यों ना थोड़ा क्रिएटिव तरीके से बिताया जाए.आपको तस्वीर में वैसे तो एक लड़की साइकिल पर कुत्ता लेकर जाती हुई नज़र आ रही है. हालांकि आपको इसमें कुत्ता नहीं बल्कि एक बिल्ली ढूंढ निकालनी है.
तस्वीर में ढूंढनी है बिल्ली
वायरल हो रही तस्वीर में आपको एक ऐसा बैकग्राउंड दिख रहा है, जिसमें पतझड़ का मौसम दिखाई दे रहा है. एक लड़की उसी में अपनी साइकिल से जा रही है और उसने आगे अपने पालतू कुत्ते को बिठा रखा है. वो दोनों तो मौसम के मज़े ले रहे हैं. हालांकि आपको अपनी आंखों का इस्तेमाल करते हुए इस तस्वीर में एक बिल्ली ढूंढ निकालनी है. इस काम के लिए आपको अपनी नज़रों से ज्यादा तर्कशक्ति का इस्तेमाल करना है और 5 सेकंड में बिल्ली ढूंढ लेनी है.
तस्वीर में क्या आप बिल्ली ढूंढ सकते हैं?
यहां दिख जाएगी बिल्ली
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने अब तक बिल्ली को ढूंढ ही लिया होगा, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाए हैं, तो हिंट ये है कि आप ज़रा पेड़ों पर नज़र डालिए.
यहां देख सकते हैं जवाब.
अब भी अगर आप इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए हैं, तो नज़र ज़रा जवाब वाली तस्वीर पर डाल लीजिए.
March 15, 2025, 14:05 IST
तस्वीर में दिख रहा है डॉग, पर आपको ढूंढनी है बिल्ली, 5 सेकंड का है चैलेंज