Weird World
तस्वीर में ढूंढनी है मछली, 90 फीसदी लोग हो गए फेल, क्या आपको मिली? वक्त है 7 सेकंड का …
Last Updated:
तस्वीर को आपको ध्यान से देखना है और इसमें छिपी हुई एक मछली ढूंढ निकालनी है. इस काम के लिए आपको कुल 7 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है.

तस्वीर में कहां छिपी है मछली. (Credit- X/@piedpiperlko)
हम सभी के साथ ऐसा होता है कि कई बार हम कुछ ढूंढ रहे होते हैं लेकिन वो हमें मिल ही नहीं पाता. इसे ही आम भाषा में नज़रों का भ्रम या ऑप्टिकल एल्यूज़न कहते हैं. ऐसी तस्वीरें जब भी सामने आती हैं, हम आराम से अपना समय क्रिएटिव तरीके से काट सकते हैं. आपके लिए हम आज भी एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर भी इस तरह की तस्वीर वायरल होती रहती हैं. हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीयूष तिवारी (@piedpiperlko) नाम के यूज़र ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जो लोगों को काफी दिलचस्प लग रही है. इसमें दिख तो तेंदुआ रहा है लेकिन चैलेंज है इसमें एक मछली ढूंढ निकालने का.
तस्वीर में कहां छिपी है मछली?
जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें एक ब्लैक एंड व्हाइट स्केचिंग दिखाई दे रही है. आप देखेंगे एक पेड़ बना हुआ है, जिसमें बहुत सी शाखाएं हैं. इसी की एक ब्रांच पर आराम से तेंदुआ सोता हुआ दिख रहा है, जिस पर आपकी नज़र तुरंत ही चली जाएगी. हालांकि यहां पर आपको तेंदुआ नहीं बल्कि एक मछली ढू्ंढ निकालनी है. इस काम के लिए आपको कुल 7 सेकंड का समय दिया जा रहा है.
Optical Illusion to Test Your Vision: There is a fish hiding in plain sight in this picture. Can you spot it in 10 seconds? Test your visual skills now! pic.twitter.com/JgQWHM8BZ0
— Piyush Tiwari 🇮🇳🕉 (@piedpiperlko) October 10, 2023