Internattional
डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद यूरोप में ‘हीरो’ बने जेलेंस्की, इस देश ने खोल दिए खजाने
Last Updated:
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टॉयर ने यूक्रेन के लिए फंडिंग बढ़ाने की योजना की घोषणा की. ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद यूरोप में चिंता बढ़ी.

नॉर्वे ने यूक्रेन के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- नॉर्वे यूक्रेन के लिए फंडिंग बढ़ाएगा.
- ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद यूरोप में चिंता.
- यूरोपीय नेता लंदन में जेलेंस्की से मिलेंगे.
ओस्लो. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टॉयर ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन NRK को बताया कि नॉर्वे सरकार जल्द ही संसद से यूक्रेन के लिए अपनी फंडिंग बढ़ाने के लिए कहेगी. स्टॉयर ने NRK को बताया कि ‘मैं आज कह सकता हूं कि हम निकट भविष्य में सहायता बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ संसद में वापस जाएंगे.’
पिछले साल के अंत में नॉर्वे की संसद ने 2025 में यूक्रेन के लिए सैन्य और नागरिक सहायता पर कुल 35 अरब नॉर्वेजियन क्राउन (3.12 अरब डॉलर) और 2023 से 2030 तक के समय में कुल 155 अरब क्राउन खर्च करने पर सहमति जाहिर की थी. स्टॉयर रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलेंगे.
रूस के साथ युद्ध को लेकर व्हाइट हाउस में दुनिया भर के मीडिया के सामने असाधारण कठोर बहस में दोनों नेताओं के बीच भिड़ंत के बाद शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ जेलेंस्की की बैठक बीच में ही खत्म हो गई. इसके बाद दुनिया भर में यूक्रेन के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. अमेरिका ने साफ कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ समझौता करना होगा. जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले इसके लिए एक सुरक्षा समझौता होने पर जोर दे रहे थे.
जेलेंस्की ने जिसके दम पर लिया पुतिन से पंगा, उसी ने छोड़ा साथ, अब यूक्रेन के सामने क्या है रास्ता?
अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खनिज समझौते के बदले किसी तरह की सुरक्षा गारंटी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी बहस हुई. इसके बाद यूरोप के देशों में यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता फैल गई. बगैर अमेरिकी धन और हथियारों के यूक्रेन के रूस के साथ जंग में ज्यादा देर टिकने की कहीं से भी उम्मीद नहीं है. इसके लिए यूरोप के देश लंदन में एक बैठक कर रहे हैं. जिसमें वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल होने वाले हैं.
March 02, 2025, 05:31 IST
ट्रंप से बहस के बाद यूरोप में ‘हीरो’ बने जेलेंस्की, इस देश ने खोल दिए खजाने