Internattional
डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन.
Last Updated:
डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एलन मस्क की बढ़ती हैसियत के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी टेस्ला के स्टोर के बाहर मस्क के कदमों का विरोध कर रहे हैं.

पूरे अमेरिका में टेस्ला के शो रूम के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एलन मस्क की बढ़ती हैसियत अब अमेरिका में परेशानी का कारण बन गया है. मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका सरकार के खर्च में कटौती के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के तहत अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा उठाए गए कदमों के खिलाफ देशभर में टेस्ला के स्टोर के बाहर प्रदर्शन किए.
अमेरिका के लिबरल समूह कई सप्ताह से टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि कार कंपनी की ब्रिकी पर नकारात्मक प्रभाव डाला जा सके और मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग का विरोध तेज किया जा सके. शनिवार को बोस्टन में विरोध करने वाले मैसाचुसेट्स के 58 वर्षीय एक विज्ञानी नाथन फिलिप्स ने कहा कि हम एलन से बदला ले सकते हैं. हम हर जगह शोरूम में जाकर, टेस्ला का बहिष्कार करके कंपनी को सीधे आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
सरकारी नौकरियों में छंटनी कर रहे मस्क
मस्क ट्रंप के निर्देश पर संघीय खर्च और कार्यबल में भारी कटौती करने के लिए कदम उठा रहे हैं. उनका तर्क है कि ट्रंप की जीत ने राष्ट्रपति एवं उन्हें अमेरिकी सरकार के पुनर्गठन का जनादेश दिया है. प्रदर्शनकारियों की भीड़ जैक्सनविल, फ्लोरिडा, टक्सन, एरिजोना और अन्य शहरों में शोरूम पर भी उतरी. ट्रैफिक को रोकते हुए, नारे लगाते हुए और ‘टेस्ला जलाओ: लोकतंत्र बचाओ’ और ‘अमेरिका में कोई तानाशाह नहीं’ जैसे संकेत लहराते हुए.
कुछ मामलों में संघीय एजेंसियों को उन प्रमुख कर्मचारियों को फिर से नियुक्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा है जिन्हें निकाल दिया गया था. इनमें अमेरिका के परमाणु हथियारों के लिए जिम्मेदार कुछ लोग, बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लड़ने की कोशिश कर रहे वैज्ञानिक और बिजली की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं. कम से कम 23 लाख संघीय कर्मचारियों में से 100,000 ने ट्रम्प के 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद से नौकरी छोड़ने का ऑफर स्वीकार कर लिया है या उन्हें निकाल दिया गया है.
March 02, 2025, 14:34 IST
टेस्ला जलाओ, लोकतंत्र बचाओ… क्या डोनाल्ड ट्रंप के लिए सिरदर्द बन गए एलन मस्क