Internattional
डोनाल्ड ट्रंप ने काबुल एयरपोर्ट धमाके के आतंकी की गिरफ्तारी की घोषणा की, पाक को किया थैंक्यू
Last Updated:
Donald Trump News: अमेरिका ने 2021 काबुल एयरपोर्ट धमाके के जिम्मेदार आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह को पकड़ा है. डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की और पाकिस्तान का धन्यवाद किया. इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे…और पढ़ें

अमेरिका को उसका दुश्मन मिल गया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने 2021 काबुल धमाके के आतंकी को पकड़ा.
- डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का धन्यवाद किया.
- हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.
Donald Trump News: 4 साल पहले अफगानिस्तान में जिस शख्स ने अमेरिका को दर्द दिया था, उसे ट्रंप की सरकार ने ढूंढ निकाला है. 2021 काबुल धमाकों के जिम्मेदार आतंकी को अमेरिका ने अपने कब्जे में ले लिया है. खुद इसकी घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने की है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने वह ऐलान किया, जो अमेरिकियों के जख्म पर मरहम का काम करेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट धमाके के जिम्मेदार आतंकी को अमेरिका ने पकड़ लिया है. उसे अमेरिका लाया जा रहा है. 2021 में हुए इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान को शुक्रिया कहा है. अब सवाल है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का धन्यवाद क्यों किया?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान हुए एबे गेट बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार आतंकवादी की गिरफ्तारी में अमेरिका की मदद करने के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. ट्रंप ने 2021 में अफगानिस्तान से वापसी के दौरान काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान मारे गए 13 अमेरिकी सेवा सदस्यों को याद किया. साथ ही बाइडेन प्रशासन के तहत वापसी को विनाशकारी और अक्षम करार दिया. यहां तक कि उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण भी बताया.
ट्रंप ने क्या कहा
अमेरिकी कांग्रेस को डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित करते हुए कहा, ‘आज रात मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने उस अत्याचार के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी को पकड़ लिया है. और वह अभी अमेरिकी न्याय की कठोर तलवार का सामना करने के लिए यहां आ रहा है. इसके लिए मैं पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’ साथ ही उन्होंने मध्य पूर्व और अब्राहम समझौते का भी जिक्र किया. हालांकि, वह आतंकी कौन है, इसे लेकर खुद डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा नहीं किया.
काश पटेल ने प्रत्यर्पण की पुष्टि की
डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद एफबीआई चीफ काश पटेल का भी बयान आ गया. काश पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी घोषणा की है, मैं बता सकता हूं कि आज रात FBI, DOJ और CIA ने अफगानिस्तान से विनाशकारी वापसी के दौरान एबी गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों में से एक को प्रत्यर्पित किया है.’ हालांकि, सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने के हवावे से बताया कि उस संदिग्ध आतंकवादी का नाम मोहम्मद शरीफुल्लाह है. उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा रहा है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 05, 2025, 10:32 IST
ट्रंप ने पाक का शुक्रिया क्यों किया? 4 साल बाद मिला US को रुलाने वाला दुश्मन