Internattional

डोनाल्ड ट्रंप के घर के ऊपर संदिग्ध विमान, F-16 जेट्स ने संभाली कमान

Published

on

Last Updated:

Donald Trump Latest News: डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर के ऊपर संदिग्ध विमान घुसने पर NORAD ने F-16 जेट्स भेजे. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से 20 से अधिक सुरक्षा उल्लंघन हो चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के घर पर मंडरा रही थी कौन सी आफत? तुरंत पहुंच गए F-16 फाइटर जेट

वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर के पास उड़ रहे एक नागरिक विमान को रोका. (Reuters फोटो)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप के घर के ऊपर संदिग्ध विमान घुसा.
  • NORAD ने F-16 जेट्स भेजे.
  • ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 से अधिक सुरक्षा उल्लंघन.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोल्फ का आनंद ले रहे थी. तभी अचानक उनके घर के ऊपर आसमान में अमेरिकी वायुसेना के F-16 फाइटर जेट गरजने लगे. कारण था एक संदिग्ध नागरिक विमान, जिसने डोनाल्ड ट्रंप के घर के ऊपर अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया था.

जब यह विमान सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल हुआ, तो नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) तुरंत एक्शन में आया. उसने फौरन ही F-16 फायटर जेट्स को वहां रवाना किया, जिसने नागरिक विमान को चेतावनी देने के लिए चमकीले फ्लेयर्स दागे. फ्लेयर्स आसमान में कुछ सेकंड तक जलते रहे, जो जमीन से भी दिखाई दिए, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बाद जेट्स ने इंटरसेप्ट कर विमान को घेर लिया और उसे सुरक्षा क्षेत्र से बाहर ले गए.

लगातार बढ़ रही हैं सुरक्षा उल्लंघन की घटनाएं
हालांकि ट्रंप के घर के ऊपर मंडराने वाला यह कोई पहला विमान नहीं था. अधिकारियों के मुताबिक, जब से ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाला, तब से इस तरह की 20 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब ट्रंप मार-ए-लागो स्थित अपने क्लब और निजी निवास से गोल्फ कोर्स के लिए निकले थे.

दक्षिण फ्लोरिडा का हवाई क्षेत्र बेहद व्यस्त रहता है. लेकिन जब भी ट्रंप अपने घर पर होते हैं, तो वहां एक सख्त उड़ान प्रतिबंध लगाया जाता है, जो 30 नॉटिकल मील के दायरे में फैलता है. इसके बावजूद, कई नागरिक पायलट बिना नियमों की जानकारी लिए उड़ान भर रहे हैं, जिससे बार-बार सुरक्षा उल्लंघन हो रहा है.

NORAD के कमांडर जनरल ग्रेगरी गिलोट ने इस बढ़ती लापरवाही पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति की सुरक्षा और उड़ान सुरक्षा के लिए अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) के नियमों का पालन करना जरूरी है. लेकिन हाल के दिनों में पायलटों की लापरवाही खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) पढ़ना अनिवार्य है, लेकिन कई नागरिक पायलट इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे NORAD को बार-बार इंटरसेप्ट मिशन चलाने पड़ रहे हैं.’

बार-बार हो रही इन घटनाओं ने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, NORAD के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि ट्रंप की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन यह सवाल जरूर उठ रहा है कि इतनी बार सुरक्षा उल्लंघन क्यों हो रहा है?

homeworld

डोनाल्ड ट्रंप के घर पर मंडरा रही थी कौन सी आफत? तुरंत पहुंच गए F-16 फाइटर जेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version