Internattional
डोनाल्ड ट्रंप के घर के ऊपर संदिग्ध विमान, F-16 जेट्स ने संभाली कमान

Last Updated:
Donald Trump Latest News: डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर के ऊपर संदिग्ध विमान घुसने पर NORAD ने F-16 जेट्स भेजे. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से 20 से अधिक सुरक्षा उल्लंघन हो चुके हैं.

वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर के पास उड़ रहे एक नागरिक विमान को रोका. (Reuters फोटो)
हाइलाइट्स
- ट्रंप के घर के ऊपर संदिग्ध विमान घुसा.
- NORAD ने F-16 जेट्स भेजे.
- ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 से अधिक सुरक्षा उल्लंघन.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोल्फ का आनंद ले रहे थी. तभी अचानक उनके घर के ऊपर आसमान में अमेरिकी वायुसेना के F-16 फाइटर जेट गरजने लगे. कारण था एक संदिग्ध नागरिक विमान, जिसने डोनाल्ड ट्रंप के घर के ऊपर अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया था.
जब यह विमान सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल हुआ, तो नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) तुरंत एक्शन में आया. उसने फौरन ही F-16 फायटर जेट्स को वहां रवाना किया, जिसने नागरिक विमान को चेतावनी देने के लिए चमकीले फ्लेयर्स दागे. फ्लेयर्स आसमान में कुछ सेकंड तक जलते रहे, जो जमीन से भी दिखाई दिए, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बाद जेट्स ने इंटरसेप्ट कर विमान को घेर लिया और उसे सुरक्षा क्षेत्र से बाहर ले गए.
लगातार बढ़ रही हैं सुरक्षा उल्लंघन की घटनाएं
हालांकि ट्रंप के घर के ऊपर मंडराने वाला यह कोई पहला विमान नहीं था. अधिकारियों के मुताबिक, जब से ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाला, तब से इस तरह की 20 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब ट्रंप मार-ए-लागो स्थित अपने क्लब और निजी निवास से गोल्फ कोर्स के लिए निकले थे.
दक्षिण फ्लोरिडा का हवाई क्षेत्र बेहद व्यस्त रहता है. लेकिन जब भी ट्रंप अपने घर पर होते हैं, तो वहां एक सख्त उड़ान प्रतिबंध लगाया जाता है, जो 30 नॉटिकल मील के दायरे में फैलता है. इसके बावजूद, कई नागरिक पायलट बिना नियमों की जानकारी लिए उड़ान भर रहे हैं, जिससे बार-बार सुरक्षा उल्लंघन हो रहा है.
NORAD के कमांडर जनरल ग्रेगरी गिलोट ने इस बढ़ती लापरवाही पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति की सुरक्षा और उड़ान सुरक्षा के लिए अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) के नियमों का पालन करना जरूरी है. लेकिन हाल के दिनों में पायलटों की लापरवाही खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) पढ़ना अनिवार्य है, लेकिन कई नागरिक पायलट इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे NORAD को बार-बार इंटरसेप्ट मिशन चलाने पड़ रहे हैं.’
बार-बार हो रही इन घटनाओं ने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, NORAD के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि ट्रंप की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन यह सवाल जरूर उठ रहा है कि इतनी बार सुरक्षा उल्लंघन क्यों हो रहा है?
March 10, 2025, 07:57 IST
डोनाल्ड ट्रंप के घर पर मंडरा रही थी कौन सी आफत? तुरंत पहुंच गए F-16 फाइटर जेट
Internattional
Russia-Ukraine War LIVE News: रूस में सबसे दूर तक यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला, तेल रिफाइनरी तबाह

Last Updated:
Russia-Ukraine War LIVE News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूरोपीय नेताओं संग शिखर सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें यूक्रेन के एयर डिफेंस के लिए 2 बिलियन डॉलर के फंड का ऐलान हुआ. जेलेंस्की ने अमेरिका सं…और पढ़ें

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. (Reuters)
वॉशिंगटन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. इस मीटिंग का उद्देश्य ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस का समाधान निकालना था. इस मीटिंग के बाद यूक्रेन के एयर डिफेंस के लिए 2 बिलियन डॉलर के एक नए फंड का ऐलान किया गया. इसके जरिए यूक्रेन 5000 एयर-डिफेंस मिसाइलें खरीद सकेगा. इसके अलावा कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी मीटिंग में शामिल हुए, जिन्होंने रूस के सहयोगियों, अर्धसैनिक संगठनों, उनके नेताओं और अन्य के खिलाफ नए प्रतिबंधों का ऐलान किया. आइए जानें 3 मार्च की दुनिया की बड़ी खबरों के बारे में.
Russia-Ukraine War LIVE News Update: जेलेंस्की को तुर्की पर भरोसा
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि तुर्किये यूक्रेन के भविष्य के सुरक्षा ढांचे में भाग ले सकता है.
यूक्रेन का रूस में सबसे दूर तक ड्रोन हमला
यूक्रेनी ड्रोन ने युद्ध शुरू होने के बाद रूस के सबसे अंदर तक हमलों को अंजाम दिया है. रूस की ऊफा तेल रिफाइनरी पर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया है जो लड़ाई के इलाके से 1,300 किमी दूर है.
इस्तीफा देने को तैयार हूं: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर नाटो की सदस्यता यूक्रेन को दी जाती है तो वह सत्ता छोड़ देंगे.
Russia Ukraine Live: एक महीने का हो सीजफायर- फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस-यूक्रेन के युद्ध में एक महीने के सीमित युद्धविराम का सुझाव दिया है. यह हवाई, समुद्र और महत्वपूर्ण ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों पर लागू होगा. जेलेंस्की ने संकेत नहीं दिया है कि वह इसे स्वीकार करेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह हर चीज से अवगत थे.
Russia Ukraine Live News: ‘अमेरिका से मिनरल डील करने को तैयार’
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ मिनरल डील करने को तैयार हैं. इसके अलावा अच्छे संबंध चाहते हैं. शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में बहस देखने को मिली थी, जिसके बाद मिनरल डील पर हस्ताक्षर नहीं हो पाए. यहां से जेलेंस्की सीधे ब्रिटेन पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. यूरोपीय देशों की मीटिंग में जेलेंस्की भी शामिल हुए. इस मीटिंग के बाद अमेरिका को लेकर उनका रुख नरम दिखा. इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 08:02 IST
रूस में सबसे दूर तक यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला, तेल रिफाइनरी तबाह
Internattional
US America Earthquake Today: वॉशिंगटन हॉलीवुड में 3.9 तीव्रता का भूकंप, ऑस्कर अवार्ड के दौरान आया

Last Updated:
Earthquake News US: ऑस्कर अवार्ड समारोह के दौरान अमेरिका के उत्तरी हॉलीवुड में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र डॉल्बी थिएटर से कुछ ही मील की दूरी पर था.

अमेरिका में भूकंप आया है.
हाइलाइट्स
- ऑस्कर समारोह के दौरान 3.9 तीव्रता का भूकंप आया
- भूकंप का केंद्र डॉल्बी थिएटर से कुछ मील की दूरी पर था
- लॉस एंजिल्स में भूकंप के झटके महसूस किए गए
वॉशिंगटन: अमेरिका के हॉलीवुड में दुनिया भर के सितारे रेड कार्पेट पर थे, ऑस्कर अवार्ड का जश्न रहा था कि तभी अचानक धरती हिलने लगी. दरअसल जब अमेरिका में ऑस्कर अवार्ड शो चल रहा था तभी 3.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र उत्तरी हॉलीवुड में था. ऑस्कर अवार्ड शो डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था. भूकंप का केंद्र समारोह की जगह से कुछ ही मील की दूरी पर था. स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप रविवार रात 10 बजे आया. यह वही समय था जब सेलिब्रिटी ऑस्कर अवार्ड की आफ्टर पार्टी के लिए जमा हो रहे थे.
इस दौरान लोगों ने अचानक झटके महसूस किए. कुछ लोग चिल्लाने लगे. लोगों का कहना है कि इमारतों को उन्होंने जेली की तरह हिलते देखा. भूकंप पर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि झटके पूरे लॉस एंजिल्स में कई मीलों तक महसूस किए गए. भूकंप अपेक्षाकृत छोटा था, जिस कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या लोगों के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि भूकंप का असर पूरे डाउनटाउन लॉस एंजिल्स में महसूस किया गया. एजेंसी ने कहा कि झटके इतने तगड़े नहीं थे कि ‘भूकंप मोड’ को एक्टिव किया जाए.
मार्च में आए 40 भूकंप
अगर भूकंप ताकतवर होता तो अधिकारी इमारतों और बुनियादी ढांचों के नुकसान की जांच करते. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च की शुरुआत से दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए लगभग 40 भूकंपों में से यह एक है. USGS के जिस डेटा का विश्लेषण किया गया, उसके मुताबिक ज्यादातर की तीव्रता 1 थी, जो आमतौर पर लोगों को महसूस नहीं होते. पिछले महीने पास के मालिबू क्षेत्र में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. दिसंबर में उत्तरी कैलिफोर्निया में 7 तीव्रता का एक तगड़ा भूकंप आया, जिसके बाद तटीय इलाके के लोगों को भूकंप की चेतावनी दी गई.
भूकंप पर क्या बोले लोग?
BBC की रिपोर्ट के कुछ लोगों ने कहा कि झटका ऐसा था, जैसे कोई बम फटा हो. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि उसने अब तक का सबसे तगड़ा भूकंप का झटका महसूस किया. हालांकि उन्होंने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि झटका सिर्फ 3.9 तीव्रता का था. एक शख्स ने कहा कि मैंने झटके को अपनी हड्डियों में महसूस किया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 14:01 IST
ऑस्कर का जश्न मना रहे थे हॉलीवुड के सितारे, तभी भूकंप से हिल गई US की धरती
Internattional
Chandrayaan Blue Ghost Lander: फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने चंद्रमा पर उतारा पहला यान.

Last Updated:
US Moon Landing:अमेरिकी प्राइवेट कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने ब्लू घोस्ट मिशन 1 के तहत चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की. यह भारत के चंद्रयान-3 से अलग है, क्योंकि इसमें कोई रोवर नहीं है. जल्द ही दो और मिशन उतरेंगे.

चांद पर उतरा ब्लू घोस्ट मिशन. (Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी कंपनी ने ब्लू घोस्ट लैंडर चांद पर उतारा
- ब्लू घोस्ट में कोई रोवर नहीं है
- दो और मिशन जल्द ही चांद पर उतरेंगे
वॉशिंगटन: आसमान में दिखने वाला चमकदार चांद हमेशा इंसानों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. यही कारण है कि वैज्ञानिकों को यहां पहुंचने की चाहत रही है. दुनिया में पांच देश भारत, अमेरिका, रूस, चीन और जापान ही चांद पर जा सके हैं. रविवार को अमेरिका की एक प्राइवेट कंपनी ने चंद्रमा पर अपना पहला अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक उतारा, जो विज्ञान के लिए एक बड़ी कामयाबी है. फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट मिशन 1 स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8:34 बजे मॉन्स लैट्रेल के पास उतरा. यह चंद्रमा के उत्तर-पूर्वी भाग में मारे क्रिसियम में एक ज्वालामुखीय संरचना है. एयरक्राफ्ट के लैंड होते ही मिशन टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि यह कामयाबी वैसी नहीं है, जैसी चंद्रयान-3 मे हासिल की थी, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा कदम है.
गोल्डेन लैंडर का आकार एक छोटी कार के बराबर है जो 15 जनवरी को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था. चंद्रमा की यात्रा के दौरान इसने धरती और चांद की कई शानदार तस्वीरें खींची. भारत के चंद्रयान 3 मिशन से अगर इसकी तुलना करें तो बेहद फर्क है. सबसे बड़ा फर्क यही है कि चंद्रयान को भारत सरकार की फंडिंग से लॉन्च किया गया था. चंद्रयान ने विक्रम लैंडर के साथ में प्रज्ञान नाम का रोवर भी भेजा था, जो चंद्रमा की सतह पर चला. लेकिन गोल्डेन लैंडर में कोई भी रोवर नहीं है. इसके अलावा भारत ने वह कारनामा कर दिखाया था, जो उससे पहले कोई नहीं कर पाया.
भारत ने किया था बड़ा कारनामा
भारत का विक्रम लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था. यहां लैंडिंग करवाना बेहद मुश्किल होता है. इसके अलावा यह वह क्षेत्र है, जहां पानी की मौजूदगी होने की संभावना है. ब्लू घोस्ट में 10 उपकरण हैं, जिनमें एक चंद्रमा के मिट्टी का विश्लेषण करने वाला यंत्र भी शामिल है. 14 मार्च को एक पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान उम्मीद है कि यह शानदार तस्वीरें कैप्चर करेगा. इससे पहले फरवरी 2024 में अमेरिका की एक कंपनी का लैंडर बहुत तेजी से नीचे आया था. तब इसका एक पैर फंस गया और पलट गया, जिससे मिशन लगभग फेल ही हो गया.
दो और मिशन के उतरने की तैयारी
ब्लू घोस्ट की सफल लैंडिंग के बाद चांद पर दो और मेहमान पहुंचने वाले हैं. आने वाले हफ्तों में चांद पर दो और मिशन उतरेंगे. इंटुएटिव मशीन्स का एथेना और जापानी प्राइवेट मिशन रेजिलिएंस हकुतो-आर2 अगले लैंडर में से हैं, जिनके उतरने की उम्मीद है. स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 26 फरवरी, 2025 को एथेना लॉन्च किया गया था. इंट्यूएटिव मशीन्स का यह दूसरा चंद्र मिशन है. इसके 6 मार्च को उतरने की उम्मीद है. एथेना दक्षिणी ध्रुव के करीब उतरने की कोशिश करेगा, जहां भारत पहले ही उतर चुका है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 16:11 IST
चंद्रयान की बराबरी नहीं कर पाया अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर, समझें किसमें चूका
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors