Internattional
डोनाल्ड ट्रंप की खुलने लगी पोल, कैबिनेट मीटिंग में भिड़ गए एलन मस्क और विदेश मंत्री, राष्ट्रपति को करना पड़ा बीच-बचाव
Last Updated:
Donald Trump News: न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों की छंटनी को लेकर तनाव कई हफ़्तों से चल रहा था, लेकिन कैबिनेट रूम में यह तनाव और बढ़ गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क और शीर्ष अधिकारियों के …और पढ़ें

डेनाल्ड ट्रंप के सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
हाइलाइट्स
- मस्क और विदेश मंत्री के बीच बहस.
- कर्मचारियों की छंटनी ना होने परर भड़के मस्क.
- ट्रंप ने मस्क को सुनाया खरी-खरी
Donald Trump News: ऐसा लग रहा है कि ट्रंप की सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. इधर पूरी दुनिया को ट्रंप अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं, उधर उनके मंत्री ही आपस लड़ रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुन रहे हैं, ट्रंप की एक हाई कैबिनेट बैठक चल रही थी, तभी एलन मस्क ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि दोनों तकरार हो गया. दोनों के बीच बहुत बड़ी बहसा-बहसी हुई. दोनों के बीच विस्फोटक तकरार इस बात पर हुई कि रुबियो अपने विभाग के कर्मचारियों की कटौती नहीं कर रहे थे. दरअसल, कटौती मस्क के सरकार के पैसे बचाने के स्कीम का हिस्सा है.
जिस बैठक में ये बहस हुई वहां पर ट्रंप भी मौजूद रहे. वहीं उनके दोनों करीबियों बीच गहमागहमी की बैठक के दौरान तीखी बहस हुई. इस बैठक के बाद ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी एजेंसियों में कर्मचारियों की संख्या और पॉलिसी पर अंतिम फैसला कैबिनेट प्रमुखों का होगा, न कि एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, तनाव कई हफ़्तों से चल रहा था, मगर कैबिनेट की बैठक में यह फूट पड़ा. राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क और शीर्ष अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान मौजूद रहे और बीच बचाव की. रुबियो और मस्क के आक्रामक लागत-कटौती उपायों से लंबे समय से निराश थे. तभी बैठक के दौरान जब मस्क ने उन पर अपने विभाग का आकार कम करने में विफल रहने का आरोप लगाया, तो उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
मस्क ने मजे लिए
बैठक के दौरान मजे लेते हुए मस्क ने कहा, ‘आपने किसी को भी नहीं निकाला है. आपका विदेश विभाग अभी भी फूला हुआ है.’ मस्क के तीखे सवाल को सुनते ही रुबियो भड़क उठे. उन्होंने जवाब दिया कि मस्क को 1,500 विदेश विभाग के अधिकारियों की याद दिला दी जिन्होंने बायआउट किया था. मगर मस्क प्रभावित नहीं हुए.
ट्रंप की हुई एंट्री
दोनों के बीच जैसे ही बहस बढ़ी, ट्रंप, जो पहले हाथ पर हाथ धरे देख रहे थे, आखिरकार उनको हस्तक्षेप करना पड़ा. ट्रंप ने कहा कि कैबिनेट सचिव कार्यभार संभालेंगे, जबकि मस्क की टीम केवल सलाह देगी. यह ट्रंप का पहला महत्वपूर्ण संकेत था कि मस्क के प्रभाव पर सीमाएं लगाने के लिए तैयार थे.
मस्क ताकतवर शख्स
फिर भी मस्क का प्रभाव अभी भी बहुत ज़्यादा है. ट्रम्प के अभियान को उनकी वित्तीय मदद और सोशल मीडिया पर उनकी पकड़ ने अधिकारियों को उनके साथ समझौता करने से रोक दिया है. बैठक के बाद, ट्रम्प ने पोस्ट किया कि भविष्य में कटौती “हथौड़े से नहीं, बल्कि स्केलपेल से की जाएगी”, जो मस्क की जली हुई धरती की रणनीति की स्पष्ट निंदा थी.
March 08, 2025, 08:16 IST
ट्रंप की खुलने लगी पोल, कैबिनेट मीटिंग में भिड़े एलन मस्क और विदेश मंत्री