Internattional

डोनाल्ड ट्रंप का कांग्रेस में संबोधन: रूस-यूक्रेन जंग रोकने की पहल.

Published

on

Last Updated:

Donald Trump Address to congress: डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए रूस-यूक्रेन जंग, टैरिफ और अमेरिकी सहायता पर बात की. उन्होंने यूक्रेन में 350 बिलियन डॉलर खर्च और भारत पर ज्यादा टैरिफ का आरोप लगाय…और पढ़ें

यूक्रेन में अमेरिका ने कितने पैसे बहाए, जेलेंस्की का मिला खत, भाषण की 10 बातें

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया.

Donald Trump Address: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कही है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ जारी जंग को खत्म करने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं. इस दिशा में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर उनको खत मिला है, जिसमें उन्होंने व्यापक शांति की बात कही है. उन्होंने इस भाषण में यूक्रेन को अमेरिका की ओर से दी गई सहायता के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने टैरिफ को लेकर काफी बातें की. उन्होंने कहा कि भारत और चीन जैसे देश अमेरिकी उत्पादों में बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की अहम बातें

  • 2 अप्रैल से जो देश जितना टैरिफ लगाएगा हम उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे.
  • एक अप्रैल से टैरिफ लागू नहीं करूंगा क्योंकि एक अप्रैल ‘अप्रैल फूल’ डे है.
  • भारत का नाम लेकर कहा कि भारत हम पर ज्यादा टैरिफ चार्ज करता है.
  • जेलेंस्की ने पत्र भेजा है जिसमें व्यापक शांति के लिए तैयार रहने की बात कही है.
  • यूक्रेन में अमेरिका ने 350 बिलियन डॉलर खर्च किया, जबकि यूरोप ने 100 बिलियन डॉलर खर्च किए.
  • ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में लाखों लोगों की मौत को रोकने के लिए काम कर रहे हैं
  • अमेरिका में ब्यूरोक्रेसी कम करेंगे और असल लोकतंत्र की बहाली करेंगे.
  • अमेरिका में इलेक्टेड ब्यूरोक्रेट का वक्त खत्म.
  • बाइडन के फालतू सरकारी खर्च को कम करने के लिए एलन मस्क काम कर रहे हैं.
  • जो बाइडन अमेरिकी के सबसे खराब राष्ट्रपति.
  • ट्रंप ने कहा कि पिछले छह हफ्ते में मैंने 100 एक्जीक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
homeworld

यूक्रेन में अमेरिका ने कितने पैसे बहाए, जेलेंस्की का मिला खत, भाषण की 10 बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version