Internattional
डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के बीच तनाव: अमेरिकी सहायता पर विवाद.
Last Updated:
Donald Trump Ukraine: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यूक्रेन-अमेरिका संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने यूक्रेन पर 300-350 बिलियन डॉलर खर्च किए, जबकि यूरोप ने 100 बिलियन. आंकड़े …और पढ़ें

अमेरिका ने यूक्रेन को 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का धन दिया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने यूक्रेन को 119.7 बिलियन डॉलर की सहायता दी
- ट्रंप का दावा 300-350 बिलियन डॉलर खर्च का गलत साबित हुआ
- यूरोप ने यूक्रेन पर 138.7 बिलियन डॉलर खर्च किए
वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही यूक्रेन के दिल की धड़कन बढ़ी हुई हैं. ट्रंप नहीं चाहते कि अमेरिकी टैक्सपेयर का पैसा यूक्रेन के युद्ध में बर्बाद हो, क्योंकि जितना पैसा अमेरिका ने यूक्रेन को दिया है उतना कई देशों की जीडीपी भी नहीं है. अरबों डॉलर खर्च करने के बाद भी यूक्रेन को जीत नहीं मिली है. यही कारण है कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है. शुक्रवार को यह तनाव दुनिया के सामने खुलकर आ गया, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में भिड़ गए. ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि अमेरिका ने यूक्रेन पर 300-350 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं, जबकि यूरोप ने सिर्फ 100 बिलियन डॉलर दिए हैं. आइए जानें कि यूक्रेन के लिए किसने कितना खर्च किया है?
ट्रंप के दावे फिलहाल कई बार गलत साबित होते रहे हैं. मौजूदा आंकड़े दिखाते हैं कि ट्रंप का बयान सच्चाई से दूर है. कील इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका ने जनवरी 2022 से दिसंबर 2024 तक कुल 119.7 बिलियन डॉलर की सहायता यूक्रेन को दी है. अमेरिकी रक्षा विभाग का आंकड़ा थोड़ा ज्यादा है, जिसमें यूरोप में सैन्य प्रशिक्षण और अमेरिकी रक्षा स्टॉक्स की भरपाई भी शामिल है, जिसका कुल खर्च 182.8 बिलियन डॉलर बताया गया है. लेकिन दोनों ही आंकड़े ट्रंप के दावे से कम हैं. व्हाइट हाउस ने अब तक ट्रंप के 350 बिलियन डॉलर के दावे को लेकर कोई सफाई नहीं दी है.
यूरोप ने कितना किया खर्च?
राष्ट्रपति ट्रंप का यह कहना कि अमेरिका ने 300 बिलियन डॉलर और यूरोप ने 100 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं यह काफी बड़ा अंतर दिखाता है. नाटो प्रमुख मार्क रुटे के मुताबिक 2024 में नाटो सहयोगियों ने यूक्रेन को 51.89 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता दी, जिसमें से लगभग 60 फीसदी यूरोप और कनाडा से आया. अमेरिका कई मामलों में यूक्रेन के लिए सबसे बड़ा दानदाता है. लेकिन कील इंस्टीट्यूट के मुताबिक यूरोप ने संयुक्त रूप से इससे ज्यादा खर्च किया है. 2022 और 2024 के अंत के बीच पूरे यूरोप ने यूक्रेन पर 138.7 बिलियन डॉलर खर्च किए.
क्या वापस मिलेगा यूक्रेन को दिया धन?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब अमेरिका पहुंचे थे तब ट्रंप ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि यूएस को उसका पैसा नहीं मिलेगा जबकि यूक्रेन को मिलेगा, जिसपर तुरंत राष्ट्रपति मैक्रों ने असहमति जताई और कहा कि यूरोप और अमेरिका दोनों ने अनुदान और ऋण दिया था. अमेरिका ने यूरोप से ज्यादा अनुदान यूक्रेन को दिया है, बल्कि यूरोपीय यूनियन ने कर्ज ज्यादा दिया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 11:03 IST
यूक्रेन युद्ध में जल रहा अमेरिका का खजाना, कई देशों की GDP से ज्यादा स्वाहा