Internattional
डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक से मिनरल डील रुक गई
Last Updated:
Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई, जिससे मिनरल डील रुक गई. बहस के बाद जेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ा. कई चीजें होनी थीं जो नहीं…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी.
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस से मिनरल डील रुकी
- बहस के बाद जेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ा
- प्रोटोकॉल टूटने से लंच की व्यवस्था भी रद्द हुई
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. जेलेंस्की की इस यात्रा के दौरान कई प्रोटोकॉल पहली बार टूटते हुए दिखाई दिए. जुबानी जंग के बाद जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकलते हुए देखा गया. मीटिंग के बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच मिनरल डील पर हस्ताक्षर होने थे. लेकिन बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये डील फिलहाल के लिए रुक गई है. यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के लिए लंच की व्यवस्था की गई थी, वह भी बाद में हटा दिया गया. आइए जानें कि अमेरिका में यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल क्या होते हैं?
अमेरिका के अलावा लगभग हर देश का एक प्रोटोकॉल अधिकारी होता है. अमेरिका की ओर से मिलने वाला प्रोटोकॉल इस बात पर निर्भर करता है कि यात्रा किस तरह की है. अमेरिका में राजकीय यात्रा सबसे उच्च सम्मान वाली होती है. राष्ट्रपति इसके लिए दूसरे देश के प्रमुख को आमंत्रित करते हैं और व्हाइट हाउस में सम्मान होता है. राजकीय डिनर और 21 तोपों की सलामी इसमें शामिल है. इसके अलावा एक आधिकारिक यात्रा होती है जो अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर दूसरे देश का नेता करते हैं, लेकिन यह राजकीय यात्रा की तरह भव्य नहीं होती. अमेरिका में दूसरे देश के नेता कामकाजी दौरा करते हैं जो मुख्यतः व्यापार, सुरक्षा, या राजनयिक चर्चाओं के लिए होती है. इसमें कोई भव्य समारोह नहीं होता है.
क्या होते हैं अमेरिकी यात्रा के प्रोटोकॉल
- अमेरिकी यात्रा डिप्लोमैटिक चैनलों के माध्यम से बातचीत के जरिए होती है. इसके बाद अमेरिका और दूसरे देश के अधिकारी सुरक्षा से जुड़े इंतजाम करते हैं. किस विषय पर बातचीत होगी उसे लेकर एजेंडा सेट किया जाता है और विषयों की रूपरेखा तैयार होती है.
- जब देश का नेता अमेरिका पहुंच जाता है तो उसका स्वागत अधिकारी करने के लिए पहुंचते हैं. राजकीय यात्रा के दौरान लाल कालीन बिछाई जाती है, साथ ही व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत और 21 तोपों की सलामी भी होती है. क्योंकि जेलेंस्की राजकीय यात्रा पर नहीं गए थे, इसलिए उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया.
- अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ व्यापार, सुरक्षा, रक्षा और कूटनीति पर चर्चा होती है. बाद में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है, जिसमें बयान जारी किया जाता है. जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में मीटिंग हुई तो उसके बाद एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी थी. दोनों देशों के झंडे लगे हुए पोडियम तैयार थे. लेकिन यह बातचीत बहस में तब्दील हो गई, जिसके बाद यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई.
- राजकीय यात्रा के दौरान आगंतुक देश का राष्ट्रगान सम्मान में पहले बजाया जाता है. इसके बाद अमेरिका का राष्ट्रगान बजता है. इसके अलावा दोनों देशों के झंडे भी समान आकार के होते हैं.
- यात्रा के बाद एक औपचारिक विदाई की व्यवस्था की जाती है, और यात्रा के दौरान जो भी समझौते होते हैं उनका राजनयिक चैनलों के माध्यम से पालन किया जाता है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 01, 2025, 11:45 IST
न लंच, न मंच और बेइज्जती टंच… वो प्रोटोकॉल जो जेलेंस्की को नहीं हुआ नसीब