Weird World
डॉक्यूमेंट्री ‘द एज ऑफ डिस्क्लोजर’ में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का एलियन्स को लेकर दावा
Last Updated:
एक तरफ कहा जाता है कि एलियंस की मौजूदगी के कोई सबूत नहीं हैं, तो दूसरी ओर अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लोग ऐसे दावों को हवा दे देते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या धरती पर सच में एलियन मौजूद हैं? क्या हमसे कोई सच…और पढ़ें

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.
एक नई डॉक्यूमेंट्री ‘द एज ऑफ डिस्क्लोजर’ में 34 अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें एलियन्स और उनकी टेक्नोलॉजी के बारे में सीधा ज्ञान या अनुभव है. इन अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका ने दशकों से एलियन्स के सबूतों को छिपाया है और चीन व रूस के साथ एलियन टेक्नोलॉजी को हासिल करने की गुप्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. एक नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एज ऑफ डिस्क्लोजर’ ने दावा किया है कि 34 अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारियों ने एलियन्स और उनकी टेक्नोलॉजी के बारे में सीधा ज्ञान या अनुभव होने की बात स्वीकार की है. इन अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका ने दशकों से एलियन्स के सबूतों को छिपाया है और चीन व रूस के साथ एलियन टेक्नोलॉजी को हासिल करने की गुप्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में धरती पर एलियंस मौजूद हैं और उनकी सच्चाई छुपाई जा रही है?
फिल्म में यह भी दावा किया गया है कि जो देश सबसे पहले एलियन टेक्नोलॉजी को समझ लेगा, वह आने वाले दशकों में दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा. पूर्व वरिष्ठ खुफिया अधिकारी लुइस एलिज़ोंडो ने कहा कि यह “अमेरिकी सरकार का अब तक का सबसे सफल डिसइन्फॉर्मेशन अभियान है, जिसमें 80 साल तक झूठ और धोखे का सहारा लिया गया.” फिल्म में डोनाल्ड ट्रंप के नए विदेश मंत्री और न्यूयॉर्क की डेमोक्रेटिक सीनेटर किर्स्टन गिलिब्रैंड जैसे राजनेताओं को भी शामिल किया गया है. फिल्म के निर्देशक फाराह ने कहा, “यह एक बहुत ही वास्तविक स्थिति है, और इसके दांव बेहद ऊंचे हैं. यह हमारे समय का सबसे द्विदलीय मुद्दा है – दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुझे स्पष्ट कर दिया कि यह कितना गंभीर है. लेकिन आम जनता को इसकी कोई जानकारी नहीं है. सड़क पर चलने वाला आम आदमी पूरी तरह से अंधेरे में है.”
फिल्म में पेंटागन के एडवांस्ड एरोस्पेस थ्रेट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम (AATIP) के अस्तित्व का भी जिक्र किया गया है, जिसके बारे में लुइस एलिज़ोंडो ने दावा किया कि वे इसके सदस्य थे. सार्वजनिक दबाव के बाद पेंटागन ने कुछ रिपोर्ट्स जारी कीं, जिनमें सैन्य कर्मियों द्वारा देखे गए सैकड़ों अज्ञात हवाई घटनाओं (UAP) की पुष्टि की गई. डॉक्यूमेंट्री में 2004 में सैन डिएगो के ऊपर फिल्माए गए ‘टिक टैक’ यूएफओ वीडियो का भी जिक्र है, जिसे लेफ्टिनेंट कमांडर चैड अंडरवुड ने फिल्माया था. फिल्म में दावा किया गया है कि यह एक एलियन यान था. 2023 में, यूएस डिफेंस एजेंसी में यूएपी के विश्लेषण का नेतृत्व करने वाले डेविड ग्रश ने कहा कि सरकार ने एलियन यान और “बायोलॉजिक्स” पर कब्जा कर लिया है.
हालांकि, कुछ आलोचकों का कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री कोई नया सबूत पेश नहीं करती है. इंडीवायर के क्रिश्चियन ज़िल्को ने कहा कि ‘द एज ऑफ डिस्क्लोजर’ “बिना किसी वास्तविक सबूत के सबसे प्रभावशाली तर्क पेश करती है.” वहीं, द हॉलीवुड रिपोर्टर के डैनियल फीनबर्ग ने कहा, “कुछ भी साबित नहीं होता है, इसलिए कुछ भी खंडन नहीं किया जा सकता. यह सिर्फ एक बेसिक केबल एक्सप्लॉइटेशन डॉक है, जिसे चमकदार बनाया गया है.” इसके अलावा, न्यूयॉर्क पोस्ट के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट स्टीवन ग्रीनस्ट्रीट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लुइस एलिज़ोंडो के दावों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एलिज़ोंडो ने दावा किया था कि पेंटागन ने उन्हें आतंकवादियों पर जासूसी करने के लिए मानसिक शक्तियों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया था, जिससे कुछ लोगों ने फिल्म में शामिल वक्ताओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. फिल्म का प्रीमियर टेक्सास के एसएक्सएसडब्ल्यू फिल्म फेस्टिवल में हुआ, लेकिन यह कई लोगों को यह समझाने में विफल रही कि निर्देशक डैन फाराह ने एलियन्स के बारे में कुछ नया साबित किया है.
March 15, 2025, 16:54 IST
एलियंस को लेकर अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का सनसनीखेज दावा, क्या छुपाया है सच?