Internattional

डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस विमान में आग, सभी यात्री सुरक्षित

Published

on

Last Updated:

America News Today: अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन सभी 172 यात्री और चालक दल सुरक्षित रहे. आग पर काबू पा लिया गया.मामले की जां…और पढ़ें

172 यात्रियों से खचा-खच भरा था विमान, तभी कुछ ऐसा हुआ, जान बचाने को भागे लोग

मामले की जांच की जा रही है. (X/Ed Krassenstein)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में विमान में आग लगी, सभी 172 यात्री सुरक्षित.
  • डेनवर हवाई अड्डे पर विमान में आग से दहशत फैल गई.
  • आग पर काबू पाया गया, मामले की जांच जारी.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के कोलोरेडो राज्‍य में स्थित डेनवेयर अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर अचानक यात्रियों से भरे विमान में आग लग गई. जैसे ही आग की सूचना अंदर सवार लोगों को मिली तो वहां भगदड़ मच गई. आनन-फानन में यात्रियों को जैसे-तैसे विमान से बाहर निकला गया. इमरजेंसी गेट खोले गए, जिसके बाद यात्री प्‍लेन के विंग पर खड़े नजर आए. चारों तरफ धुआं फैला हुआ था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री और विमान के चालक दल के किसी सदस्‍य को चोट नहीं आई. बताया गया कि गुरुवार शाम को डेनवर हवाई अड्डे पर अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार आग गेट C38 पर खड़े विमान में लगी और टरमैक के ऊपर घना काला धुआँ उठता देखा गया.

यह उड़ान कोलोराडो स्प्रिंग्स हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और डलास फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रही थी, लेकिन इसे DIA की ओर मोड़ दिया गया. अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि उड़ान के लिए इस्तेमाल किया गया विमान बोइंग 737-800 था. मीडिया रिपोर्ट में हवाईअड्डे के हवाले से कहा गया कि एक अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग लग गई, जो गेट C38 पर खड़ा था और उसमे से धुआं निकलता साफ देखा गया. हवाई अड्डे ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया था और शाम 6:15 बजे तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस बीच, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 को गुरुवार शाम को डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version