Weird World
डेटिंग पर बुलाकर ‘परीक्षा’ लेने लगती है लड़की, घर से बनाकर ले जाती है पेपर, फेल होने वालों को नहीं देती भाव!
Last Updated:
नौकरी के लिए आपने परीक्षा और इंटरव्यू सुना होगा लेकिन एक लड़की किसी को प्रेमी बनाने से पहले उसका एक्ज़ाम लेने लगती है. इसके लिए वो घर से पेपर सेट करके भी ले जाती है.

लड़की डेटिंग पर लेने लगती है एक्ज़ाम. (Credit- Instagram/Candice Kloss)
दुनिया में एक से बढ़कर लोग मौजूद हैं. हर किसी की अपनी सोच होती है और वो उसके मुताबिक ही अपनी लाइफ जीते हैं. अब प्यार-मोहब्बत का ही मामला ले लीजिए, किसी को शक्ल-सूरत देखकर प्यार होता है तो किसी के लिए पैसा ज्यादा ज़रूरी होता है. कुछ लड़कियों को पढ़े-लिखे और अलग सोच रखने वाले लड़के पसंद होते हैं. हालांकि कुछ लड़कियां इससे भी बिल्कुल अलग होती हैं.
आपने अब तक नौकरी के लिए परीक्षा और इंटरव्यू सुना होगा लेकिन एक लड़की किसी को प्रेमी बनाने से पहले उसका एक्ज़ाम लेने लगती है. इसके लिए वो घर से पेपर सेट करके भी ले जाती है. सुनने में अजीब है लेकिन लड़की के इस पेपर के चक्कर में उसे आज तक कोई अच्छा ब्वॉयफ्रेंड नहीं मिल पाया.
‘पहले पेपर दो, फिर करूंगी डेट’
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल की कैंडिस क्लॉस (Candice Kloss) नाम की मॉडल का दावा है कि उसका आईक्यू लेवल 136 है. वो दुनिया में हाई आईक्यू वालों की मेंसा सोसाइटी की मेंबर है, ऐसे में वो चाहती है कि उसका पार्टनर भी उसकी इंटेलिजेंस को ही मैच करने वाला हो. वो पिछले 3 साल से अपने लिए प्रेमी ढूंढ रही है लेकिन उसे कोई नहीं मिल पा रहा क्योंकि वो पहले उसका टेस्ट लेने लगती है. वो डेट पर आईक्यू टेस्ट के लिए पेपर बनाकर ले जाती थी और जो इसमें 120 या उससे ज्यादा स्कोर करता था, सिर्फ उसी को कंसीडर करती थी. हैरानी की बात है कि ज्यादातर लड़के इसे पास नहीं कर पाए.
‘अब कछ अलग सोचना पड़ेगा’
कैंडिस बताती है कि वो लड़कों को शब्दों के गलत उच्चारण पर भी टोक देती थीं. हालांकि अब उन्हें इस बात का पछतावा है कि वो मिस्टर राइट की तलाश में टेस्ट पेपर हल कराती थीं. अब उन्होंने ये तरीका छोड़ दिया है और उनका कहना है कि अब प्रेशर कम हो गया है और डेटिंग थोड़ी ज्यादा दिलचस्प हो गई. कई बार लड़के हो सकता है कि मेरे सवालों के जवाब न जानते हों लेकिन किसी और विषय में अच्छे हों.
March 17, 2025, 08:46 IST
डेट पर बुलाकर ‘परीक्षा’ लेने लगती है लड़की, फेल होने वालों को नहीं देती भाव!