Internattional
ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनिया हिली, अब अमेरिका बहाएगा खून के आंसू, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिए ऐसे संकेत
Last Updated:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार शुल्क के बीच अमेरिकी मंदी की संभावना को खारिज नहीं किया. उन्होंने कहा कि ‘मुझे भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है.’ ट्रंप ने अपनी शुल्क नीति पर हालिया शेयर बाजार की अस्थ…और पढ़ें

टैरिफ वॉर के कारण अमेरिका में मंदी आ सकती है. (Image:AP)
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की संभावना से इनकार नहीं किया.
- संभावना है कि टैरिफ वॉर से अमेरिका में महंगाई और बढ़ सकती है.
- ट्रंप ने भविष्यवाणी की कि उनके आर्थिक लक्ष्यों को पूरा होने में समय लगेगा.
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संभावना को खारिज करने से इनकार कर दिया कि इस साल अमेरिकी इकोनॉमी मंदी की ओर बढ़ सकती है और महंगाई बढ़ सकती है. क्योंकि उनकी अव्यवस्थित व्यापार शुल्क नीति अनिश्चितता और बाजार में उथल-पुथल पैदा कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भविष्यवाणी की कि उनके आर्थिक लक्ष्यों को पूरा होने में समय लगेगा और एक संक्रमण काल की आवश्यकता होगी. लेकिन जब उनसे फॉक्स न्यूज शो संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स में पूछा गया कि ‘क्या आप इस साल मंदी की उम्मीद कर रहे हैं?’ तो उन्होंने टालमटोल किया.
ट्रंप ने कहा कि ‘मुझे ऐसी चीजों की भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. यह एक संक्रमण काल है, क्योंकि जो हम कर रहे हैं वह बहुत बड़ा है. हम अमेरिका में संपत्ति वापस ला रहे हैं. यह एक बड़ी बात है. और हमेशा ऐसे समय होते हैं, इसमें थोड़ा समय लगता है. इसमें थोड़ा समय लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत अच्छा होना चाहिए.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनके अमेरिकी आयात पर शुल्क महंगाई को बढ़ावा देंगे, तो उन्होंने कहा कि ‘आपको यह देखने को मिल सकता है.’
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से निर्यात पर अपनी शुल्क नीति पर टालमटोल के बाद शेयर बाजार की हालिया अस्थिरता को कम करके आंका. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अटलांटा फेडरल रिजर्व ने सुझाव दिया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पहले तिमाही में मंदी की ओर बढ़ रही है. जिससे डर पैदा हो गया कि अगर कमजोरी बनी रही तो दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में मंदी आ सकती है और शेयर बाजार में घबराहट बढ़ सकती है.
ट्रंप ने चलाया एक और हथौड़ा, USAID से नहीं मिलेगा एक भी रुपया, पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे देशों पर आफत
इस बीच अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने इस चिंता को खारिज कर दिया कि ट्रंप के वैश्विक शुल्क की संभावना अमेरिका में मंदी का कारण बनेगी. उन्होंने कहा कि ‘बिल्कुल नहीं, अमेरिका में कोई मंदी नहीं होगी.’ लुटनिक ने कहा कि ‘जो कोई भी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दांव लगाता है, यह उन लोगों की तरह है जिन्होंने सोचा था कि डोनाल्ड ट्रंप एक साल पहले नहीं जीतेंगे … आप अगले दो वर्षों में अमेरिका से सबसे बड़ी विकास दर देखेंगे … मैं कभी भी मंदी पर दांव नहीं लगाऊंगा, कोई मौका नहीं.’
March 10, 2025, 17:59 IST
ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनिया हिली, अब US बहाएगा खून के आंसू, मिले संकेत