Internattional

ट्रंप के टैरिफ पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा का कड़ा जवाब

Published

on

Last Updated:

डोनाल्ड ट्रंप के स्टील पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने की कसम खाई और WTO में शिकायत दर्ज करेंगे.

ट्रंप को उन्‍हीं की भाषा में जवाब, टैर‍िफ पर इस नेता ने खाई बदला लेने की कसम

ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि ने ट्रंप के टैर‍िफ का जवाब देने की कसम खाई.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को अपने 25% टैर‍िफ बम से डरा द‍िया है.
  • डी स‍िल्‍वा ने ऐसा ही टैर‍िफ अमेर‍िकी सामानों पर भी लगाने की कसम खाई.
  • ब्राजील के लूला का रुख काफी आक्रामक, ब्राजील दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्टर

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को अपने टैर‍िफ बम से डरा द‍िया है. लेकिन अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा ने उन्‍हें उन्‍हीं की भाषा में जवाब द‍िया. शुक्रवार को ट्रंप ने जैसे ही स्टील  पर 25 प्रतिशत टैर‍िफ लगाने का ऐलान क‍िया, डी स‍िल्‍वा ने ऐसा ही टैर‍िफ अमेर‍िकी सामानों पर भी लगाने की कसम खाई. उन्‍होंने कहा, ब्राजील इसका उच‍ित जवाब देगा. हम इसे विश्व व्‍यापार संगठन तक ले जाएंगे और अमेेर‍िकी प्रोडक्‍ट पर ज्‍यादा टैक्‍स लगाएंगे.

रेडियो क्लब डो पारा से बातचीत में लूला डी स‍िल्‍वा ने कहा,  इसमें कोई संदेह नहीं है, ब्राजील भी उसी भाषा में जवाब देगा. अमेरिका के बाद ब्राजील स्टील का दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्टर है.  डी स‍िल्‍वा ने कहा, मैंने सुना है कि वे अब ब्राजीलियाई स्टील पर टैक्‍स लगाने जा रहे हैं. अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम वाणिज्यिक रूप से प्रतिक्रिया देंगे, या तो डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज करके या उन उत्पादों पर कर लगाएंगे, जो हम इंपोर्ट करते हैं.

लूला का रुख काफी आक्रामक
लूला की टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि वह टैरिफ पर अपने आर्थिक दल द्वारा पहले सुझाए गए रुख से अधिक आक्रामक रुख अपना रहे हैं. उनके वित्त और व्यापार मंत्रियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संवाद और संभावित वार्ता की आवश्यकता पर जोर दिया था. गुरुवार को जारी एक तथ्य पत्र में, जो ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे कम टैरिफ दरों को समाप्त करने और उन्हें अन्य देशों के साथ संरेखित करने के फैसले के साथ मेल खाता है, व्हाइट हाउस ने ब्राजील के इथेनॉल टैरिफ को अनुचित व्यापार प्रथाओं का उदाहरण बताया.

अमेर‍िका से रिश्ते खराब नहीं करना चाहते
लूला ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्राजील के अमेरिका के साथ संबंध “सौहार्दपूर्ण” हों और उल्लेख किया कि दोनों देशों का व्यापार संतुलित है, लेकिन जोड़ा: “अगर ब्राजील के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है, तो पारस्परिकता होगी.” संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2008 से लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार अधिशेष चलाया है, जो पिछले साल 80 अरब डॉलर से अधिक के द्विपक्षीय व्यापार पर 253 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया. ब्राजील के नेता ने कहा कि वह ट्रंप के “संरक्षणवाद” के बारे में चिंतित हैं, यह कहते हुए कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे समय से मुक्त बाजारों की रक्षा के खिलाफ है.

homeworld

ट्रंप को उन्‍हीं की भाषा में जवाब, टैर‍िफ पर इस नेता ने खाई बदला लेने की कसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version