Internattional
टेंशन में रहता था कपल, फिर घर को बेच कर खरीद लिया गांव, खुशहाल जिंदगी जीने का गजब दिमाग
Last Updated:
OMG Story: कपल की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. जब कोविड के दौरान सभी लोग घरों में कैद थे, महामारी की खौफ परेशान थे, पैसों के बारे में सोच रहे थे, तब एक कपल ने शानदार दिमाग लगाते हुए कपल ने शहर की भागदौड़ वाली जिं…और पढ़ें

कपल के जज्बे को करेंगे सलाम.
हाइलाइट्स
- कपल ने कोविड के दौरान शहर छोड़ गांव में बसने का फैसला किया.
- उन्होंने मैनचेस्टर का घर बेचकर फ्रांस में गांव खरीदा.
- अब वे गांव में हॉलिडे होम और सोलर पैनल चला रहे हैं.
OMG Story: 2020 में पूरी दुनिया कोविड-19 की वजह से घरों में कैद थी. लोग अपनों की स्वास्थ्य की के बारे में सोच रहे थे. तभी ब्रिटेन के एक कपल ने चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने अपने भागदौड़ वाले जीवन को गुड बाय करने की सोची. उन्होंने सबसे पहले उन्होंने अपने थ्री बीएचके वाले आलीशान घर को बेचने का फैसला किया. इन पैसों से उन्होंने फ्रांस के एक गांव को खरीदने का फैसला किया. उनको बिल्कुल ही पता नहीं था कि ये सही है या फिर गलत, जो भी हो उन्होंने अपना कदम आगे बढ़ाया. आज वे काफी खुशहाल जीवन जी रहे हैं. अब तो वे लौटना भी नहीं चाह रहे हैं.
न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, 47 साल की लिज मर्फी और उनके 56 साल के पति डेविड ने चार साल पहले जनवरी 2021 में दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में लेक डी मैसन के गांव को खरीदा था. उन्होंने मैनचेस्टर में अपना तीन बेडरूम वाला घर बेचा. इन पैसों से 400 साल पुराने छह घर, दो खलिहान और तीन एकड़ जमीन खरीदा. पहले तो बस अपना जीवन जी रहे थे, मगर अब उन्होंने अपने शांत गांव को एक शानदार बिजनेस में बदल दिया है. यह कपल पहले रेडियो में काम करता था. लिज़ अपनी मां हेलेन और सौतेले पिता टेरी के साथ रहती है. उन्होंने अपने गाँव के तीन घरों को हॉलिडे होम में बदल दिया, जिसमें कुल 19 लोग रह सकते हैं. बिजली के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े वे अपने घरों में सौलर पैनल भी लगा रहे हैं.
कपल ने बताया कि हालांकि वे यूके में जितना पैसा कमाते थे, उतना तो नहीं कमा पाते हैं, मगर हाई क्वालिटी की जीवन जी रहे हैं. पोस्ट के अनुसार लिज़ ने कहा, ‘हमें यूके में जितना दबाव था, वैसा अब ऐसा नहीं है. फ्रांस में हम हर प्रकार के पाबंदियों धक मुक्त हैं। इसलिए, हालांकि हम यूके की तुलना में कम पैसा कमा रहे हैं, लेकिन यह हमारे जीवन की गुणवत्ता से कहीं ज़्यादा है.’ लीजा ने कहा, मेरी मां और सौतेले पिता ने अपना घर बेचने और हमारे साथ आने का फैसला किया. बच्चों के लिए उनका इतने नज़दीक होना वाकई बहुत बढ़िया रहा.’
कपल ने कहा कि पहले वे ‘व्यस्त’ नौ से पांच की नौकरी में “चूहे की दौड़” में फंसा हुआ महसूस करते थे. हालांकि, कोविड के दौरान, उन्होंने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में अपना जीवन छोड़कर फ्रांस में अपना घर बनाने के अपने सपने को साकार किया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस को चुना. वे ‘ऐसी जगह भी चाहते थे जहां लोग भी आ सकें और बहुत ज़्यादा खर्च न हो.’ कपल तीन हॉलिडे होम चला रहे हैं. वे अपने घरों में 60 सोलर पैनल भी लगा रहे हैं ताकि वे ज़्यादा आत्मनिर्भर बन सकें.
March 06, 2025, 11:36 IST
टेंशन में था कपल, फिर घर को बेच कर खरीद लिया गांव, पैसे कमाने का गजब दिमाग