Sports

जो रूट को आईपीएल में क्यों नहीं मिलता खरीददार?

Published

on

Last Updated:

आप सोच रहे होंगे कि उपर दिए गए आंकड़े किस खिलाड़ी के हैं. जो रूट वह प्लेयर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा परफॉर्म किया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलता है. आइए जानते हैं ऐ…और पढ़ें

19831 रन,  53 शतक, 6 डबल सेंचुरी... IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर?

IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर.

हाइलाइट्स

  • जो रूट को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलता है.
  • रूट साल 2023 के बाद से आईपीएल नहीं खेले हैं.
  • जो रूट ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब हफ्ते भर का समय रह गया है. सैकड़ों क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. इसमें जो रूट का नाम भी शामिल है. जो रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट कमाल का रहा है. लेकिन इसके बावजूद कोई भी फ्रेंचाईजी उनपर पैसा लगाने से डरती थी. आइए जानते हैं क्यों?

जो रूट ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2023 में किया था. उन्होंने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. लेकिन उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. हालांकि, राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट से गंवा दिया था. आईपीएल में रूट को सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. उसमें भी वह सिर्फ 10 रन बना सके थे.

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

जो रूट राजस्थान की टीम में थे और वहीं से ही बाहर भी हो गए. साल 2024 में उन्होंने खुद को बाहर रखने का फैसला किया था. शायद लगातार मौके नहीं मिलने के कारण रूट ने ऐसा किया हो. जो रूट के बाहर रहने का कारण उनका स्लो खेलना है. वह टी20 क्रिकेट में स्लो बैटिंग करते हैं. टीम में सिर्फ 4 विदेशी खिलाडियों का खेलना जो रूट के लिए नुकसानदायक साबित होता है. टीम मैनेजमेंट उनसे बेहतर प्लेयर्स को प्लेइंग XI में रखना चाहता है. रूट को आईपीएल में सिर्फ 1 करोड़ में खरीदा गया था.

जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उनके नाम कुल 19831 रन हैं. वनडे में उन्होंने 12972 रन, वनडे में 6859 रन बनाए हैं. वह इन दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 53 शतक लगा चुके हैं. वहीं, टेस्ट में उनके नाम 6 डबल सेंचुरी भी है. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 262 का रहा है तो वहीं, वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 133 का रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 99 विकेट भी चटका चुके हैं.

homecricket

19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version