Weird World
जूली-जूली पर लड़की ने किया गदर डांस, देखते ही देखते हुआ वायरल! – News18 हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीली सूट में एक लड़की जूली-जूली… तू तो मेरी जान है पर गदर डांस कर रही है. इस वीडियो में लड़की का एक्सप्रेशन देखने लायक है. वहीं, जब लड़की डांस कर रही है, तब वहां मौजूद लोग भी जमकर उसके नृत्य का आनंद उठा रहे हैं. लाखों बार इस वीडियो को देखा गया तो सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स आए. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी मजा आएगा. लड़की का नाम पारुल खत्री है. पारुल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया.