Weird World

जुड़वा बहनों और एक शख्स का अनोखा रिश्ता, सोशल मीडिया पर चर्चा में.

Published

on

Last Updated:

जुड़वा बहनें एक ही बॉयफ्रेंड आपस में दो साल से शेयर कर रही हैं तीनों ही अपनी रिलेशनशिप से खासे खुश हैं. सोशल मीडिया और सोसाइटी में आलोचना के बावजूद, उनका रिश्ता मजबूत है. थेम्बा को कभी-कभी कन्फ्यूजन होता है.

दो सगी बहनों को एक ही शख्स से हुआ प्यार, पार्टनर  पहचानने में होता है कन्फ्यूज

दोनों बहनें को एक ही शख्स से प्रेम हुआ था.(तस्वीर: c

बहुल विवाह प्रथा भारत में कहीं नहीं है. लेकिन पाश्चिम के कई देशों में यह स्वीकार्य है. यहां एक शख्स एक से अधिक महिलाओं से शादी करते हैं या एक ही दौर में रिलेशन बनाते हैं. और अक्सर वो महिलाएं भी अपनी सौतनों के साथ खुश भी रहती देखी जाती हैं. लेकिन कई बार कुछ शादियां या रिलेशन भी अजीब सी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ है एक जुड़वा बहनों की जिंदगी में जिन्हें एक शख्स से प्यार हुआ. अब दो साल से तीनों साथ हैं, लेकिन उनकी कहानी के काफी बातें बहुत ही अजीब हैं. जिसमें सबसे खास बात शख्स का दोनों बहनों में कन्फ्यूज होना है.

तीनों है रिश्ते से खुश
पेटुनिया और पेडिया नाम कि बहनें जुड़वां हैं. आलम ये रहा कि दोनों को थेम्बा से तो  प्यार हुआ लेकिन एक ही साथ मिलने पर भी प्यार ही हुआ. सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना भी करते हैं लेकिन इसके बाद भी दोनों बहनें ही नहीं, बल्कि पार्टनर थेम्बा भी रिश्ते से काफी खुश हैं.

खास ही था तीनों का रिलेशन
सोशल मीडिया पर तीनों तब चर्चा में आए, जब उन्होंने लव डोंट जज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपने रिश्ते की कहानी शेयर की. इसके कुछ अजीब सी बातें खुल कर सामने आईं. दोनों ने बताया कि जुड़वा बहनों ने थेम्बा के पहले भी अलग अलग डेट किया था. लेकिन तीनों का एक साथ मिलना कुछ ज्यादा ही खास था. खुद थेम्बा ने बताया उनके लिए तीनों का रिलेशन बिलकुल ही नया था.

होता है कई बार कन्फ्यूजन
थेम्बा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी किसी जुडवा बहनों को डेट नहीं किया था. ऐसे रिलेशन”में उन्हें भी ढलने में समय लगा. पेटुनिया बताती हैं कि थेम्बा को कई बार अब भी कन्फ्यूजन होता है कि कौन कौन है. लेकिन जब उसे लगता है कि दूसरी बहन को ज्यादा तवज्जो मिल रही है, तब वह खुद थेम्बा से बातचीत कर  उसे समझाती है कि उस पर भी ध्यान दिया जाए.

यह भी पढ़ें: सब्जियों के बने वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है ये टीम, शो के बाद ऑडियंस को देती है उन्हीं से बना सूप!

खुद थेम्बा भी मानते हैं कि कई बार कन्फ्यूजन होने पर भी दोनों काफी अलग हैं और दोनों ही संतुलन देती हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें एक बहुत ही बड़ा खजाना हाथ लग गया है. वे पहले से ही जानते थे कि के बहुत से लोगों को उनका यह रिश्ता पसंद नहीं आएगा और उन्हें समाज के किसी हिस्से से नफरत तक झेलनी पड़ सकती है.  लेकिन उन्हें कभी इस बात की परवाह नहीं थी कि लोग क्या सोचते हैं.

homeajab-gajab

दो सगी बहनों को एक ही शख्स से हुआ प्यार, पार्टनर पहचानने में होता है कन्फ्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version