Weird World
जीजू के सामने ‘गन’ तानकर खड़ी हुई साली, अगले ही पल उठीं आग की लपटें, पब्लिक बोली- ‘गजब बेइज्जती है’
Last Updated:
सेलिब्रेशन के नाम पर इन दिनों न जाने क्या-क्या हो रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ एक दूल्हे के साथ, जब वरमाला के स्टेज पर उसकी साली गन के साथ खड़ी हो गई. अगले ही पल जो हुआ, वो डराने वाला था.

दूल्हे का हुआ ऐसा हाल, देखती रही दुल्हन. (Credit- Instagram/vaishnawee_sajawat_watika)
आजकल वरमाला के स्टेज पर ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. कभी दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं और मार-पीट पर उतर आते हैं तो कभी कोई दूसरा वहां हंगामा करने लगता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की गजब ही बेइज्ज़ती हो रही है.
आजकल सेलिब्रेशन के नाम पर इन दिनों न जाने क्या-क्या हो रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ एक दूल्हे के साथ, जब वरमाला के स्टेज पर उसकी साली गन के साथ खड़ी हो गई. अगले ही पल जो हुआ, वो डराने वाला था. कम से कम शादी के वक्त इस तरह का मज़ाक नहीं होना चाहिए वरना नतीजा खतरनाक हो सकता है. ये वीडियो इसका गवाह है.
साली ने जीजा को ही ‘उड़ा’ दिया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के लिए दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. इसी बीच पूजा की थाली लेकर दुल्हन की बहन या सहेली वहां आती है. उसके हाथ में एक गन है और दूसरी गन दूल्हे को भी दी गई है. ये शायद आतिशबाज़ी करने वाली बंदूक है लेकिन जैसे ही वे इसका ट्रिगर दबाते हैं, ज़ोर की आग की लपटें निकलती हैं और वहां पर पूरा माहौल धुआं-धुआं हो जाता है. कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन गन का खेल कर रहे थे और ये बैकफायर हो गया.
Why do People destroy their best days 🙄 pic.twitter.com/B88ROpBv6a
— Vidit Sharma 🇮🇳 (@TheViditsharma) March 31, 2023