Connect with us

Internattional

जापान का शाही परिवार: राजकुमारियों को क्यों नहीं मिलता सिंहासन?

Published

on

Last Updated:

Japan Royal Family: जापान का शाही परिवार का वजूद संकट में है क्योंकि केवल पुरुषों को ही सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने की अनुमति है. राजकुमार हिसाहितो इकलौते युवा उत्तराधिकारी हैं. महिलाओं को आम व्यक्ति से विवाह …और पढ़ें

वो कानून जिसकी वजह से संकट में है जापानी शाही परिवार का वजूद

जापानी शाही परिवार में केवल पुरुषों को ही सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने की अनुमति है.

हाइलाइट्स

  • जापान के शाही परिवार में केवल पुरुषों को ही सिंहासन मिलता है
  • राजकुमारियों को आम व्यक्ति से विवाह के बाद शाही दर्जा छोड़ना पड़ता है
  • शाही परिवार में उत्तराधिकारियों की संख्या घट रही है, जिससे बढ़ रही चिंता

Japan Royal Family: जापान का शाही परिवार दुनिया के सबसे पुराने राजघरानों में से एक है. लेकिन सदियों पुराने एक नियम ने इस परिवार के अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लगा दिया है. यह नियम है, केवल पुरुषों को ही राजसिंहासन का उत्तराधिकारी बनने की अनुमति देना. दरअसल, जापानी शाही परिवार में उत्तराधिकार का नियम सदियों पुराना है, जिसके अनुसार केवल पुरुष ही सिंहासन पर बैठ सकते हैं. इस नियम के चलते शाही परिवार में लड़कियों के जन्म लेने पर उन्हें उत्तराधिकार से वंचित रखा जाता है. यही कारण है कि शाही परिवार में उत्तराधिकारियों की संख्या लगातार घट रही है.

वर्तमान में, जापान के सम्राट नारुहितो के उत्तराधिकारी उनके भतीजे, राजकुमार हिसाहितो हैं, वह शाही परिवार की अगली पीढ़ी में एकमात्र पुरुष सदस्य हैं. यदि हिसाहितो के कोई पुत्र नहीं होता है, तो शाही परिवार के उत्तराधिकार की श्रृंखला समाप्त हो जाएगी. इस नियम के कारण, शाही परिवार की महिलाएं भी कई तरह की पाबंदियों का सामना करती हैं. उन्हें एक आम नागरिक से शादी करने पर अपना शाही दर्जा छोड़ना पड़ता है. इस नियम ने शाही परिवार में महिलाओं की भूमिका को सीमित कर दिया है और उनकी स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया है.

प्रिंस हिसाहितो राजा बनने की कतार में हैं,

ये भी पढ़ें- क्रोध की ज्वाला से जन्मा वो ऋषि, जिसने जन्म देने वाले महादेव को भी नहीं बख्शा, दे दिया शाप

1947 में लाया गया था एक कानून
इस नियम को बदलने के लिए जापान में कई बार बहस हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कुछ लोग मानते हैं कि यह नियम लैंगिक समानता के खिलाफ है, जबकि अन्य लोग इसे शाही परंपरा का हिस्सा मानते हैं. इस परंपरा की जड़ में जापान का समाज भी रहा है, जो आम तौर पर पुरुषवादी है. राजसिंहासन पर पुरुषों के एकछत्र वर्चस्व के लिए साल 1947 में एक कानून भी लाया गया. जिसका नाम है इंपीरियल हाउस लॉ. इस नाते प्रिंस हिसाहितो (18) इस वक्त अपने पिता आकिशिनो के अलावा गद्दी के इकलौते दावेदार हैं. जापान के शाही नियमों के अनुसार राजवंश से बाहर शादी करने वाली शाही महिलाओं के पुत्रों को गद्दी का उत्तराधिकारी नहीं माना जाता. इस कानून के मुताबिक प्रिंस हिसाहितो भले ही मौजूदा राजा के सीधे वारिस न हों, लेकिन वह राजगद्दी पर बैठने की कतार में है. किंग नारुहितो की अपनी बेटी भी है, लेकिन इंपीरियल लॉ के मुताबिक उसे गद्दी नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- जिसने मान लिया था सियासत उसके वश की बात नहीं, वही बन रहा जर्मनी का चांसलर

लड़कियों की छीन जाती है शाही पदवी
दरअसल शाही परिवार में उत्तराधिकार का संकट पैदा होने की एक वजह राजकुमारियों के बाहरी लोगों से शादी करना भी है चार साल पहले राजकुमारी माको के साथ भी यही हुआ. राजकुमारी माको किंग नारुहितो के भाई प्रिंस आकिशिनो की बेटी हैं. प्रिंस हिसाहितो, माको के छोटे भाई हैं. राजकुमारी माको ने अपने प्रेमी केई कोमुरो से शादी कर ली है, जो उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड थे. उनके बॉयफ्रेंड केई कोमुरो जापानी राजवंश से बाहर के एक सामान्य नागरिक हैं. शादी के बाद जापानी राजवंश की परंपरा के मुताबिक, राजकुमारी माको की शाही पदवी भी खत्म हो गई.

शादी के बाद जापानी राजवंश की परंपरा के मुताबिक राजकुमारी माको की शाही पदवी भी खत्म हो गई.

ये भी पढ़ें- Wingham: जानें कब हुआ था गंगा नदी के लिए पहला आंदोलन, झुकना पड़ा था अंग्रेज सरकार को

माको ने नहीं लिया करोड़ों का हर्जाना
दरअसल, जापानी राजवंश की परंपरा के अनुसार राजवंश से बाहर विवाह करने पर राजकुमारी या राजकुमार को लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये का हर्जाना भी दिया जाता है, लेकिन माको ने इस हर्जाने को लेने से भी इनकार कर दिया है. माको ने बेहद साधारण तरीके से शादी करने का फैसला किया. राजकुमारी माको लगभग चार साल तक अपने प्रेमी से शादी करने के लिए परिवार को मनाती रहीं. इस दौरान उन्होंने कई विवाद झेले. शादी से पहले दो साल तक वह डिप्रेशन का भी शिकार रहीं. माको का कहना है कि उन्होंने ये सब अपने प्यार के कारण किया. वे जीवन में खुशियां चाहती हैं. 

ये भी पढ़ें- भारत या एशिया का कोई व्यक्ति क्यों नहीं बन पाता पोप? क्यों ना के बराबर अवसर, समझें वोटों का सारा गणित

नोरिको ने भी किया था आम आदमी से विवाह
ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. ये एक ही दशक से कुछ अधिक समय के भीतर जापान के राजपरिवार को लगा दूसरा धक्का था. बता दें कि राजकुमारी मोको से पहले उनकी बड़ी बहन राजकुमारी नोरिको ने भी साल 2014 में शाही परिवार से बाहर शादी की थी. माको भी साल 2017 में अपनी शादी का लगभग ऐलान कर चुकी थीं, लेकिन राजपरिवार के दबाव में उन्हें पीछे हटना पड़ा था. इसके बाद माना गया था कि साल 2020 में वह फैसला लेंगी, हालांकि तब भी उन्होंने शादी से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- An Autobiography: मोतीलाल नेहरू क्यों मानते थे कामयाब लोगों का काम नहीं है राजनीति, अंग्रेजी तौर-तरीकों के थे कद्रदान

जापान का शाही परिवार.

प्रिंस के लिए हैं अलग नियम
दूसरी तरफ जापान के राजकुमार के लिए ये नियम लागू नहीं होता. वे किसी भी लड़की से शादी कर सकते हैं और महल में आने वाली लड़की भी शाही परिवार का हिस्सा हो जाती है. इस शादी से हुई पुरुष संतान को वारिस माना जाता है. जबकि लड़की संतान को सारी शानोशौकत तो मिलती है, लेकिन परिवार के उत्तराधिकारी का दर्जा नहीं. इसका नतीजा ये हुआ कि साल 1965 से 2006 तक जापान के राज परिवार में एक भी लड़के का जन्म नहीं हुआ. यानी पूरे 41 साल ढेर सारी राजकुमारियां तो थीं, लेकिन राजकुमार एक भी नहीं. साल 2006 में राजकुमार हिसाहितो का जन्म हुआ. इसके साथ ही राज परिवार को तसल्ली हुई कि उनका वारिस आ गया है.

ये भी पढ़ें- एडवोकेट एक्ट में आखिर क्या हैं वो विवादास्पद बदलाव, जिनकी वजह से वकील हैं हड़ताल पर

शाही परिवार को लेकर बढ़ रही हैं चिंताएं
वर्तमान में, जापानी शाही परिवार में 17 सदस्य हैं. जिनमें सिर्फ चार पुरुष सदस्य हैं और हिसाहितो पूरे परिवार में सबसे युवा है.  इस युवा प्रिंस से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन चिंता यही है कि परिवार में और पुरुष सदस्य न होने से शाही वंशावली पर खतरा हो सकता है. 17 सदस्यों मे से छह राजकुमारियों ने शाही परिवार के भीतर कोई वर न मिलने के कारण शादी नहीं की है. हो सकता है कि जल्द ही ये भी किसी आम जापानी नागरिक से शादी कर लें. ऐसे में जापान के राजपरिवार में केवल 11 सदस्य बाकी रहेंगे. हालांकि अब लगातार बात हो रही है कि क्या जापान के शाही खानदान को नियमों को बदलने की जरूरत है. शाही परिवार के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. अगर यह नियम नहीं बदला जाता है, तो जापान का शाही परिवार इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा.

homeknowledge

वो कानून जिसकी वजह से संकट में है जापानी शाही परिवार का वजूद

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Explainer: क्या है Electronic Visa? यूक्रेन दोनों बाहें खोल कर रहा है स्वागत, भारत समेत 45 देशों के नागरिकों को बुलावा

Published

on

Last Updated:

Electronic Visa By Ukraine: यूक्रेन ने 45 देशों के नागरिकों के लिए ई-वीजा फिर से शुरू किया, जिसमें भारत, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल हैं. ई-वीजा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे जारी होता है…और पढ़ें

क्या है Electronic Visa? यूक्रेन ने भारत समेत 45 देशों के लोगों को भेजा बुलावा

यूक्रेन ने जारी किया ई-वीजा.

Electronic Visa By Ukraine: रूस के साथ युद्ध में अलग-थलग पड़े यूक्रेन ने अपने देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए बड़े दम उठाए हैं. वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के देश के विदेश मंत्रालय 19 फरवरी को एक नोटिस जारी किया. इसमें कहा गया कि भूटान, भारत, मालदीव और नेपाल सहित कम से कम 45 देशों के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) फिर से शुरू किया गया है.

दरअसल, 19 फरवरी, 2025 से यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के कांसुलर सेवा विभाग ने भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल के नागरिकों सहित 45 देशों के विदेशियों के यूक्रेन आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) जारी करना फिर से शुरू किया है.

जानें पूरा खबर
अब ये जानना जरूरी है कि पिछले तीन साल से युद्ध में की संकट से जूझ रहे देश ने ई-वीजा क्यों जारी किए. आखिर ई-वीजा क्या होता है? ई-वीजा लेने के लिए क्या करना होता है? इसे जारी करने या प्राप्त करने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. या फिर ये कैसे जारी किया जाता है? किसकी वैरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है? इसे कैसे उपयोग किया जाता है? इसे किस-किसको जारी किया जाता है?

पहला जवाब-
ई-वीजा (Electronic Visa) एक डिजिटल वीजा है. इसे किसी भी देश की सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किया जा सकता है. यह पारंपरिक पेपर वीजा से अलग होता है. इसे प्राप्त करने के लिए आपको उस देश की दूतावास या वाणिज्य दूतावास (Embassy/Consulate) भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है. नागरिकों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होता है. वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. कुछ समय बाद वीजा ईमेल के जरिए डिजिटल फॉर्मेट (PDF) में आपके हाथ में होगा. इसे प्रिंट करके या मोबाइल पर दिखाकर उस देश की यात्रा की जा सकती है.

किन-किनको होता है जारी?

  1. टूरिस्ट ई-वीजा- मुख्य रूप से टूरिज्म, घूमने-फिरने, परिवार या दोस्तों से मिलने वाले लोगों के लिए जारी किया जाता है. इसकी वैधता एक से तीन महीने (30 से 90 दिन तक) की होती है.
  2. बिजनेस ई-वीजा- अगर आप उस देश में बिजनेस मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, या क्लाइंट विजिट के लिए जा रहे हैं तो ये आपके लिए जारी होगा. यह वीजा आमतौर पर 6 महीने या 1 साल तक वैध होता है.
  3. मेडिकल ई-वीजा- बेहतर मेडिकल के लिए ये विजारी किया जाता है. अगर आप किसी अन्य देश में इलाज कराने जा रहे हैं तो ये तत्काल रूप से जारी किया जाता है. मरीज के साथ एक या दो करीबी (Medical Attendants) के लिए भी जारी किया जाता है.
  4. ट्रांजिट ई-वीजा- किसी यात्री को किसी देश से होकर दूसरे देश जाना है और उसे वहां कुछ समय रुकना पड़ता है, तो ट्रांजिट ई-वीजा लिया जाता है. यह आमतौर पर 72 घंटे से 5 दिन तक वैध होता है.
  5. एजुकेशनल ई-वीजा- यह वीजा दूसरे देश में पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए जारी किया जाता है. इस प्रकार के वीजा अधिकतम 5 साल तक के लिए वैध हो सकते हैं. यह वीजा उस देश में आपके कोर्स पर डिपेंड करता है.
  6. इनके साथ ही और भी वीजा जारी किए जाते हैं. जैसे कि सांस्कृतिक समारोह में भाग लेने जाने वालों के लिए या फिर किसी साइंटिफिक पर्पस से जाने वालों के लिए जारी किया जाता है. इनके अलावा विदेशों में खबर को कवर करने जाने वाले जर्नलिस्टों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इस प्रकार के वीजा जारी किए जाते हैं.

इस वीजा को जारी करने में कितना समय लगता है?
आपको भरोसा नहीं होगा कि इस वीजा के लिए आवेदन करना इतना आसान है और यह काफी कम समय में जारी होता है. अगर आप नॉर्मल वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो आपको मात्र 3 दिन में वीजा मिल सकता है. वहीं, अगर आप इमरजेंसी परिस्थिति में हैं तो 1 दिन में ही यह वीजा जारी किया जाता है.

कैसे आवेदन करना है?

स्टेप 1. यूक्रेन के MFA वेब-प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करें. ये रहा लिंक

स्टेप 2. फिर ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरें.

स्टेप 3. आवश्यक कागज को अपलोड करें.

  • फोटो.
  • पासपोर्ट.
  • मेडिकल इंश्योरेंस (30,000 यूरो कवरेज).
  • यात्रा के लिए पर्याप्त फंड का प्रूफ.
  • यात्रा के उद्देश्य के लिए डॉक्यूमेंट (आधिक जानकारी वेबसाइट से मिल जाएगी).

स्टेप 4. पेमेंट करें

  • सिंगल इंट्री ई-वीजा के लिए 20 अमेरिकी डॉलर.
  • डबल इंट्री ई-वीजा के लिए 30 अमेरिकी डॉलर.
  • बाकी की जानकारी के लिए वेबसाइट पर पहुंचे. देखें- evisa@mfa.gov.ua.

इन देशों के लिए जारी किया वीजा-

इन 45 देशों के लिए जारी किया गया है.

यूक्रेन ने 45 देशों के लिए ई-वीजा जारी किया है. इनमें भारत, नेपाल और चीन सहित कई देश हैं. आप ऊपर में दिए गए तस्वीर में देशों की लिस्ट देख सकते हैं.

homeknowledge

क्या है Electronic Visa? यूक्रेन ने भारत समेत 45 देशों के लोगों को भेजा बुलावा

Continue Reading

Internattional

Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide | वर्ल्ड अपडेट्स: वेटिकन ने अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की; 14 फरवरी को भर्ती होने के बाद से पहली फोटो

Published

on

  • Hindi News
  • International
  • Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटिकन ने रविवार देर रात अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की। पोप इस तस्वीर में रोम के जेमेली अस्पताल के एक निजी चैपल में व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वेटिकन के मुताबिक, पोप ने रविवार को थोड़ा काम भी किया। रविवार को पोप के अस्पताल में भर्ती हुए 31 दिन पूरे हो गए। 14 फरवरी को उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली तस्वीर है।

अंतरराष्ट्रीय मसलों से जुड़ी आज की अन्य बड़ी खबरें…

फ्रांस के मंत्री बोले- अमेरिका हमें स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लौटाए, अब अमेरिका में पहले जैसे आदर्श नहीं रहे

फ्रांस के एक संसद सदस्य ने अमेरिका से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी वापस करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह स्टैच्यू जिन आदर्शों को दिखाता है, वो अब अमेरिका में नहीं रह गए हैं। पॉलिटिकल पार्टी प्लेस पब्लिक के सदस्य राफेल ग्लक्समैन ने रविवार को पार्टी सम्मेलन के दौरान यह मांग उठाई। उन्होंने कहा, हमें स्टैचू ऑफ लिबर्टी वापस दे दो।

Continue Reading

Internattional

भारत-रूस दोस्ती पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और सर्गेई लावरोव की मुलाकात – News18 हिंदी

Published

on

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.

Continue Reading

TRENDING