Weird World
जापानी लड़की मायो और भारतीय रीना का बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो वायरल.
Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं जो फर्राटेदार हिन्दी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने रीना नाम की एक भारतीय लड़की के साथ कोलैबोरेट किया है जो जाप…और पढ़ें

लड़कियों का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. (फोटो: Instagram/mayojapan)
भारत से जुड़ी कई ऐसी अनोखी बातें हैं जो विदेशियों को इतनी पसंद आती हैं कि वो खुद को इंडियन स्टाइल और ट्रडीशन में ढाले बिना नहीं रह पाते. बॉलीवुड गानों को ही ले लीजिए. राज कपूर के जमाने से हमारे गाने विदेशियों को पसंद आते रहे हैं. हाल ही में एक और विदेशी लड़की ने भारतीय परंपरा और बॉलीवुड गानों (Japanese girl dance on bollywood song) के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. वो एक इंडियन लड़की के साथ साड़ी पहनकर बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान (Mayo Japan) एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं जो फर्राटेदार हिन्दी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने रीना नाम की एक भारतीय लड़की के साथ कोलैबोरेट किया है जो जापान में ही रहती हैं. रीना एक डांसर हैं. दोनों ने हाल ही में एक वीडियो जापान की सड़कों पर नाचते हुए पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो ‘गोरी हैं कलाइयां’ गाने पर डांस कर रही हैं.