Weird World
‘जादुई मिट्टी करेगी कमाल, घर में लाए तो हो जाएंगे मालामाल’, खरीदने वालों की लगी है लाइन!
Last Updated:
आपको सुनकर ज़रा हैरानी हो रही होगी लेकिन पड़ोसी देश चीन में एक ऐसी जादुई मिट्टी बिक रही है, जिससे सौभाग्य और ढेर सारा पैसा आने की बात कही जा रही है. इसे खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है.

ऑनलाइन बिक रही है जादुई मिट्टी.
दुनिया में आपको बहुत सी ऐसे रीति-रिवाज़ और चीज़ें मिल जाएंगी, जिनके बारे में सोचकर भी अजीब लगेगा. हालांकि लोग इन पर यकीन भी कर रहे हैं. सिर्फ अपने देश में ही नहीं अंधविश्वास सभी देशों में मौजूद है. खासतौर पर पड़ोसी देश चीन की बात करें तो यहां पर लोग कामयाबी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. एक ऐसी ही घटना इस वक्त सुर्खियों में है.
आपको सुनकर ज़रा हैरानी हो रही होगी लेकिन पड़ोसी देश चीन में एक ऐसी जादुई मिट्टी बिक रही है, जिससे सौभाग्य और ढेर सारा पैसा आने की बात कही जा रही है. बाकायदा ऑनलाइन मुट्ठी भर मिट्टी को पैक करके इसे बेचा जा रहा है. दिलचस्प तो ये है कि इसे खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है.
‘मिट्टी ले जाओ, अमीर बन जाओगे’
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म पर मुट्ठीभर मिट्टी को पैक करके 888 युआन यानि करीब 10 हज़ार रुपये में बेचा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसे खरीदने वालों के पास पैसा खिंचा चला आएगा और ज़िंदगी में सौभाग्य आ जाएगा. बताया जा रहा है कि ये जादुई मिट्टी चीन के कुछ सबसे कामयाब बैंकों के बगीचे से ली गई है. इसमें कैश गिनने वाली मशीन की धूल भी मिलाई गई है, जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को लाएगा.
4 तरह की है मिट्टी
वेंडर की ओर से कुल 4 तरह की मिट्टी दी जा रही है, जिसे चीन के बड़े बैंकों – बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ कम्यूनिकेशन से लिया गया है. इसका सबसे सस्ता वर्जन 24 युआन यानि 241 रुपये में मिल रहा है. कई वेंडर्स इसे बेच रहे हैं, जिसमें कोई 99.9 प्रतिशत सक्सेस का दावा कर रहा है तो कोई कह रहा है कि दोपहर में ली हुई मिट्टी ज्यादा कारगर है. हैरानी की बात तो ये है कि कई लोगों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, जबकि बहुत लोगों ने इसके कारगर होने का दावा किया है.
March 11, 2025, 08:41 IST
‘जादुई मिट्टी करेगी कमाल, घर में लाए तो होंगे मालामाल’, खरीदने वाले दौड़ आए!