Weird World
जहां बिकिनी में विदेशी लड़कियां, वहां गुलाबी साड़ी में देसी महिला ने मचाया गदर – Where foreign girls seen in bikinis a desi woman in pink saree created stir and spread her beauty Renu Chaudhary
Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिकिनी में विदेशी लड़कियों के बीच गुलाबी साड़ी में देसी महिला ने गदर मचा दिया. इस महिला ने ‘मेड इन इंडिया’ गाने पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर दिया.

भारतीय परिधानों का कोई जवाब नहीं. जब महिलाएं और लड़कियां साड़ी से लेकर सूट-सलवार पहनती हैं, तो उनकी सुंदरता देखते बनती है. वे पारंपरिक अंदाज से भी पश्चिमी सभ्यता वाले ड्रेस में दिख रहे लोगों पर भारी पड़ जाती हैं. आमतौर पर समंदर किनारे तो विदेशी महिलाएं और लड़कियां बिकिनी में नजर आती हैं, लेकिन भारतीय महिलाएं शॉर्ट्स और सूट सलवार में भी दिख जाती हैं. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो इन सबसे अलग है. एक तरफ जहां विदेशी महिलाएं समंदर किनारे बिकिनी में दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक भारतीय महिला गुलाबी साड़ी में नजर आ रही है और सादगी से अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही है. वो समंदर किनारे ‘मेड इन इंडिया’ गाने पर रैम्प वॉक करती हुई दिख रही है. इस महिला का नाम रेणु चौधरी है.
रेणु चौधरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. ये नजारा गोवा के किसी बीच का है, लेकिन रेणु ने इस बीच के बारे में कुछ नहीं बताया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो के बैकग्राउंड में अलिशा चिनॉय के ऑल टाइम फेवरेट गाने ‘मेड इन इंडिया’ चल रहा है. इस दौरान समंदर किनारे विदेशी महिलाएं बिकिनी में नजर आ रही हैं. वहां पर रेणु गुलाबी साड़ी में पहुंच गईं. रेणु ने ग्लैमरस अंदाज में साड़ी को पहना, जिससे वो बिकिनी गर्ल्स पर भी भारी पड़ गईं. गुलाबी साड़ी पर काला ब्लाउज, काला चश्मा और हाथों में बड़ी-बड़ी चुड़ियों के साथ रेणु का अंदाज देखते बनता है. वे विदेशी लड़कियों पर भी भारी पड़ रही हैं. समंदर की तरफ से वो लहराती हुई जब चली आ रही हैं, तब उन्हें देखते बनता है.