Internattional

जर्मनी में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, 1 शख्स की मौत, कई लोग घायल

Published

on

Last Updated:

जर्मनी के मैनहेम में शॉपिंग स्ट्रीट में एक कार ने पैदल चलने वालों को टक्कर मारी. जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

जर्मनी में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, 1 शख्स की मौत, कई लोग घायल

जर्मनी में एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया है. (Image:AP)

हाइलाइट्स

  • मैनहेम में कार ने भीड़ को कुचला, 1 की मौत, कई घायल.
  • पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जांच जारी.
  • स्थानीय लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह.

मैनहेम. जर्मनी के मैनहेम शहर में एक कार ने भीड़ को कुचल दिया. जिससे एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इंडिपेंडेंट ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि शहर के मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट प्लैंकेन में कार ने कई पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है और जांच शुरू कर दी गई है.

मैनहेम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा वक्त में मैनहेम शहर के केंद्र में वासर्टुरम/प्लांकेंकोप के आसपास के इलाके में पुलिस अभियान चल रहा है. पुलिस और बचाव सेवाएं अपने रास्ते पर हैं. इससे पहले, पुलिस ने मामले को जर्मन शहर के केंद्र में जीवन पर खतरे के रूप में बताया था.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक काली एसयूवी ने शहर के केंद्र में स्थित परेडप्लाट्ज स्क्वायर से शहर के ऐतिहासिक वॉटर टॉवर की ओर जा रहे लोगों के एक समूह को तेज गति से टक्कर मार दी. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जर्मनी के राइनलैंड में कार्निवल सीजन मनाने और परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं.

क्‍यों ट्रंप को ठेंगा दिखाकर यूक्रेन के साथ खड़े हो गए यूरोपीय देश? सैन्‍य ताकत में अमेर‍िका से बहुत कम भी नहीं

गौरतलब है कि मैनहेम में इससे पहले मई 2024 में चाकू घोंपने की घटना हुई थी. जर्मनी में पिछले कुछ हफ्तों में हिंसक हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. जिसमें दिसंबर में मैगडेबर्ग शहर में कार से टक्कर मारने की घटना और फरवरी में म्यूनिख में ऐसी ही एक और घटना शामिल है. चिंताजनक प्रवृत्ति के कारण, कार्निवल परेड के कारण पूरे जर्मनी में पुलिस हाई अलर्ट पर है. इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा कोलोन और नूर्नबर्ग में होने वाले कार्यक्रमों को निशाना बनाने की धमकियों के बाद सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है.

homeworld

जर्मनी में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, 1 शख्स की मौत, कई लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version