Sports

जर्मनी के खिलाफ उलटफेर करने वाली जापान को कोस्टा रिका ने दिया झटका, तोड़ा अंतिम 16 में पहुंचने का सपना – costa rica gave a big blow to germany shocking japan team broke the dream of reaching last 16 round

Published

on

Last Updated:

FIFA World Cup 2022: जापान की हार के बाद ग्रुप ई खुल गया है और तमाम टीमों को नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीदें दिखने लगी हैं. टूर्नामेंट में प्रत्येक ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है और पहले दो स्थानों पर रहन…और पढ़ें

FIFA: जर्मनी के खिलाफ उलटफेर करने वाली जापान को कोस्टा रिका ने दिया बड़ा झटका

कोस्टारिका ने जापान पर चौंकाने वाली जीत दर्ज की. (FIFA Twitter Page)

जापान की हार के बाद ग्रुप ई खुल गया है और तमाम टीमों को नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीदें दिखने लगी हैं. टूर्नामेंट में प्रत्येक ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है और पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें अगले दौर में जाएंगी.

मोरक्को ने किया वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, बेल्जियम को हराया
दिन के दूसरे मैच में ग्रुप एफ में मोरक्को ने दूसरे रैंक की टीम बेल्जियम पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की. यह फुटबॉल वर्ल्ड कप तीसरा बड़ा उलटफेर है. ग्रुप एफ के एक मैच में मोरक्को ने बेल्जियम की मजबूत टीम को हरा दिया. मोरक्को ने 2-0 के अंतर से जीत हासिल की. बेल्जियम की टीम फुटबॉल टीमों की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है.

मौजूदा वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है. पहले सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी थी. इसके बाद नंबर आया जर्मनी का, उन्हें  जापान ने अपने शुरुआती मैच में 2-1 से हरा दिया था. हालांकि जापान की टीम को आज के मैच में कोस्टा रिका के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी.

homesports

FIFA: जर्मनी के खिलाफ उलटफेर करने वाली जापान को कोस्टा रिका ने दिया बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version