Weird World
जमीन पर मिला जादुई पत्थर, वीडियो हुआ वायरल
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @boulderopalbill पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स को जमीन पर जादुई पत्थर पड़ा मिला. जैसे ही उसने पत्थर को बीच से तोड़ा, उसके अंदर कुछ रंगीन चीज नजर आई.

शख्स को दिखा जादुई पत्थर. (फोटो: Instagram/@boulderopalbill)
हमारी दुनिया कितनी अजीबोगरीब है ये तो आपको पता ही होगा, पर सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियोज हैं, उन्हें भी देखकर आपको काफी हैरानी होगी. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Magical stone viral video) हो रहा है जिसमें एक शख्स को जादुई पत्थर जमीन पर पड़ा मिलता है. जैसे ही वो पत्थर तोड़ता है, उसके अंदर उसे ऐसी चीज दिखती है, उसे देखकर शख्स के होश उड़ जाते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @boulderopalbill पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स को जमीन पर जादुई पत्थर पड़ा मिला. जैसे ही उसने पत्थर को बीच से तोड़ा, उसके अंदर कुछ रंगीन चीज नजर आई. दरअसल, ये पत्थर अंदर से इतने रंगों से बना हुआ है कि आपको लगेगा जैसे पत्थर में ही इंद्रधनुष उतर आया है.