Sports

जब मैं गिर गया तो मुझे फर्श पर नहीं रहने‍ दिया…लियोनेल मेसी ने नए साल पर शेयर किया इमोशनल नोट – lionel messi wished fans a happy new year shared an emotional note on social media

Published

on

Last Updated:

अर्जेंटीना (Argentina) को 36 साल लंबे इंतेजार के बाद फुटबॉल का वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले लियोनेल मेसी (lionel messi) ने अपने फैंस को बेशुमार प्‍यार के लिए शुक्रिया अदा किया है. मेसी ने 2022 की विदाई और नए साल …और पढ़ें

आपने मुझे फर्श पर नहीं रहने‍ दिया… मेसी ने नए साल पर शेयर किया इमोशनल नोट

लियोनेल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने जीता है फीफा वर्ल्‍ड कप. (AP)

नई दिल्ली : लियोनेल मेसी (lionel messi) ने अपने अद्भुत परिवार (फैंस) और दोस्तों को उनका मनोबल बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए नए साल की मुबारकबाद दी है. कतर में 18 दिसंबर को खेले गए फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद खिताब जीता था. इस जीत के हीरो टीम के कप्‍तान लियोनेल मेसी रहे थे. अर्जेंटीना ने इससे पहले 1986 में इस खिताब पर कब्जा किया था, तब टीम के हीरो डिएगो माराडोना थे.

35 वर्षीय मेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, इस वक्‍त को मैं अपने अद्भुत परिवार और दोस्तों के साथ साझा करता हूं, जो सबसे बेहतर हो सकता है. जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और हर बार जब मैं गिर गया तो मुझे फर्श पर नहीं रहने दिया. मेसी ने दुनियाभर में मौजूद अपने चाहने वालों को उन्‍हें प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया. महान फुटबॉलर ने कहा, मैं उन सभी लोगों के लिए भी एक विशेष स्मृति रखना चाहता हूं जो मेरा अनुसरण करते हैं. मैं जहां खड़ा हूं वहां पहुंचना असंभव हो जाता अगर मेरे पास आपके प्‍यार की ताकत न होती. न सिर्फ अर्जेंटीना बल्कि पेरिस, बार्सिलोना और दुनिया के कई मुल्‍कों के लोगों ने मुझे प्रोत्‍साहित करने का काम किया. यह मुकाम इन सब लोगों की देन है. मेसी ने आखिर में कहा, मुझे उम्‍मीद है कि यह साल सभी के लिए बेहतरीन होगा. मैं आप सभी को शुभकामना देता हूं 2023 में खुश और स्‍वस्‍थ रहने के लिए. सभी को एक बहुत बड़ा हग.

VIDEO: माही ने जगमगाती दुबई में फैमिली के साथ मनाया नए साल का जश्न, बेटी के साथ नजर आए पूर्व कप्तान

मेसी ने बनाए कई रिकॉर्ड

कतर में अर्जेंटीना ने 2 बार के चैंपियन फ्रांस को हराकर तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. लियोनेल मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना की टीम दो बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. एक बार उसने खिताब जीता और एक बार उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 गोल किए हैं. वे सबसे अधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. सबसे ज्‍यादा 16 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड मिरोस्लोव क्लोज के नाम है. मेसी ने इस वर्ल्‍ड कप में गोल्डन बॉल का अवॉर्ड भी हासिल किया. वह दो बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. मेसी ने 2014 में भी गोल्ड बॉल का खिताब जीता था.

homesports

आपने मुझे फर्श पर नहीं रहने‍ दिया… मेसी ने नए साल पर शेयर किया इमोशनल नोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version