Weird World

छात्र ने एग्जाम में जुगाड़ लगाकर बढ़ाए अंक, वीडियो वायरल

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @condsty पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक छात्र अपने परीक्षा के मिले हुए नंबरों में फेर-बदल करता नजर आ रहा है. लड़के को परीक्षा में 13 अंक मिले हैं. कुल अंक 70 हैं.

'इतना दिमाग पढ़ाई में लगा लेता!' परीक्षा में फेल हुआ छात्र, मिले 13 अंक!

लड़के को परीक्षा में मिले कम अंक, जुगाड़ कर के बढ़ाया नंबर. (फोटो: Instagram/@condsty)

आजकल के बच्चे इतने होशियार हो गए हैं, कि वो एग्जाम में भी जुगाड़ लगा लेते हैं. फेल होने से बचने के लिए माता-पिता को मार्कशीट नहीं दिखाते, या फिर घर में झूठ बोल देते हैं. पर इस छात्र ने तो गजब ही कर दिया. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Boy increase exam marks school hack viral video) हो रहा है, जिसमें एक छात्र अपने अंकों को बढ़ाता नजर आ रहा है. छात्र को सिर्फ 13 अंक मिले थे. पर उसने गजब जुगाड़ लगाकर अंकों को बढ़ा दिया. लोग उनके वीडियो पर टिप्पणी कर रहे हैं- ‘इतना दिमाग पढ़ाई में लगा लेता तो अच्छा होता!’

इंस्टाग्राम अकाउंट @condsty पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक छात्र अपने परीक्षा के मिले हुए नंबरों में फेर-बदल करता नजर आ रहा है. लड़के को परीक्षा में 13 अंक मिले हैं. कुल अंक 70 हैं. ऐसे में ये तो साफ पता चल रहा है कि वो फेल है. पर उसने बड़ा ही जुगाड़ लगाकर अपने नंबर को बदल दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version