Weird World
छतरपुर: बागेश्वर धाम में 251 बेटियों का विवाह, बेटियों ने जताई खुशी
Last Updated:
छतरपुर के बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को 251 बेटियों का विवाह हुआ. एक बेटी ने शादी की खुशी में वीडियो बनाकर दहेज सामग्री दिखाई और धीरेन्द्र शास्त्री को पिता बताया.
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री.
हाइलाइट्स
- छतरपुर में 251 बेटियों का विवाह हुआ.
- एक बेटी ने वीडियो बनाई
- धीरेन्द्र शास्त्री को पिता बताया.
Chhatarpur: हाल ही में छतरपुर के ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर 251 बेटियों का विवाह हुआ था. इसमें सभी जाति की बेटियों की शादी कराई गई थी. इन्हीं बेटियों में से एक बेटी है, जिन्होंने ससुराल पहुंचकर अपनी शादी की खुशी बताते हुए एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने शादी में मिली दहेज सामग्री दिखाई. साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री को अपना पिता बताया.
ससुराल पहुंची बेटी वीडियो में बताती हैं कि 26 फरवरी को गुरूजी ने हमारी शादी करवाई है. गुरुजी ने उपहार के तौर पर हमें इतना सामान दिया है जो हमने सोचा नहीं था. इतना तो माता-पिता भी नहीं दे पाते हैं जितना गुरुजी ने दिया है.
घर में सामान रखने की जगह नहीं
वह आगे बताती हैं कि हम गिनती नहीं कर पा रहे थे कि क्या-क्या सामान आया. 2 दिन तक तो मम्मी भी परेशान थीं कि दहेज रखे कहां. हमारे इतना सामान मिला है कि घर में ही नहीं बन रहा है. आटा-चक्की तो घर के बाहर ही रखी है. घर तो बहुत बड़ा है लेकिन कमरों में जगह नहीं बची है. जितने कमरे थे सब भर गए हैं.”
वीडियो में दिखाया दहेज सामान
वीडियो में मिले दहेज सामान को दिखाती हुए कहती हैं कि देखिए ये मुझे बेड मिला है. कमरे में गोदरेज, कूलर, बेड, टेबल, सोफा, बड़ा सोफा, कंबल, टीवी, श्रृंगार दानी, सूटकेस ये सब मिला है. सूटकेस में तो इतना सामान था कि उठ ही नहीं रहा था. इस सूटकेस में 14-15 तो साड़ियां ही थीं. साथ ही कपड़ा, स्वेटर, कुरकुरा नमकीन, चावल, मिठाई, घी के लड्डू भी आए.
बाबा बागेश्वर को बताया पिता
वह कहती हैं कि कान के लिए सोना और चांदी की गोमाता दीं, चांदी की बिछिया और चांदी की पायल भी दी है. और पति के लिए चांदी का, लॉकेट भी दिया है. कन्यादान का पूरा सामान दिया, 5 बर्तन भी दिए. शादी में पूरा सामान मिला है, इतना सामान तो हमनें सोचा नहीं था. मैं तो लोगों से कहती हूं कि मेरे पिता का नाम हर कोई जानता है. मेरे पिता का नाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है.
Chhatarpur,Madhya Pradesh
March 10, 2025, 11:11 IST
मेरे पिता का नाम धीरेन्द्र शास्त्री.. इस युवती ने बनाया वीडियो, अब हुई वायरल