Weird World

छतरपुर का रहस्यमयी गांव, यहां विराजमान हैं 9 देवियां, सूखे में बरसाए थे बादल

Published

on

Last Updated:

छतरपुर जिले का एक अनोखा गांव 9 देवियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां सदियों से देवियां विराजमान हैं. मान्यता है कि 45 साल पहले गांव में भयंकर सूखे के दौरान देवी ने कृपा कर बारिश करवाई थी. अब पहाड़ पर जल सुविधाएं विक…और पढ़ें

X

मुड़ेरी गांव पहाड़ पर विराजमान 7 देवियां 

हाइलाइट्स

  • छतरपुर जिले का एक अनोखा गांव 9 देवियों के लिए प्रसिद्ध है.
  • यहां सदियों से देवियां विराजमान हैं.
  • 45 साल पहले गांव में भयंकर सूखे के दौरान देवी ने कृपा कर बारिश करवाई थी.

छतरपुर: छतरपुर जिले में एक अनोखा गांव है. यहां पर कई सौ सालों से 9 देवियां विराजमान हैं. पहले गांव में 7 देवियों का स्थान था, लेकिन अब 2 और देवी स्थान बन जाने के बाद इसे ‘9 देवियों का गांव’ कहा जाता है.

गांव के पुजारी रामकरन शुक्ला बताते हैं कि पहाड़ के ऊपर 7 देवियों का स्थान है, जबकि गांव में 2 देवियों के स्थान भी मौजूद हैं. मरही देवी, कालका देवी, महेश्वरी देवी, योगिनी देवी, सात जोगिनी और काली देवी समेत कुल 9 देवियां यहां पूजी जाती हैं.

देवी मां ने करवाई थी बारिश
करीब 45 साल पहले इस गांव में और आसपास के क्षेत्रों में भयंकर सूखा पड़ा था. गांववालों ने देवी मां की पूजा- अर्चना की और माता से पानी की गुहार लगाई. मान्यता है कि माता अपने घोड़े पर सवार होकर प्रकट हुईं और उनकी कृपा से गांव ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में बारिश हो गई. इसके बाद गांव में इतनी अच्छी फसल हुई कि बुजुर्ग भी कहते थे कि इतनी उपज पहले कभी नहीं देखी गई.

पहाड़ पर जल की व्यवस्था
पहाड़ पर स्थित देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, लेकिन पहले गर्मियों में पानी की समस्या थी. गांव के सरपंच अवध गर्ग ने बताया कि अब वहां पानी की टंकी बना दी गई है, जो नीचे ट्यूबवेल से भरी जाती है. इससे श्रद्धालुओं को अब पानी की दिक्कत नहीं होती.

हर साल भक्तों का लगता है तांता
सरपंच का कहना है कि आने वाले समय में और भी योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधाएं मिल सकें. इस गांव की देवियों की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है और हर साल यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

homemadhya-pradesh

छतरपुर का रहस्यमयी गांव, यहां विराजमान हैं 9 देवियां, सूखे में बरसाए थे बादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version