Weird World

चीन के हुआंगलुओ गांव की याओ महिलाओं के लंबे बालों का रहस्य

Published

on

Last Updated:

चीन में स्थित हुआंगलुओ गांव, जिसे ‘लंबे बालों वाला गांव’ भी कहा जाता है, अपनी अनोखी विशेषता के लिए जाना जाता है. यहां की महिलाओं के बाल इतने लंबे और घने होते हैं कि इस गांव का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज …और पढ़ें

इस गांव में औरतें रखती हैं अपने कद से ज्यादा लंबे बाल!

कद से ज्यादा लंबे होते हैं इन औरतें के बाल. (फोटो: Instagram/@evolvita, _danipelomundo)

घने, काले और लंबे बालों की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, प्रदूषण, खराब खानपान और तनाव के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. शैंपू बदलने से लेकर महंगे हेयर ट्रीटमेंट तक, लोग बालों की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते, फिर भी कई लोग अपने बालों से संतुष्ट नहीं होते लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां की महिलाओं के बालों को देखकर आप दंग रह जाएंगे? वो इसलिए क्योंकि इस गांव (Long hair village) की महिलाओं के बाल उनके कद से भी लंबे होते हैं.

चीन में स्थित हुआंगलुओ गांव, जिसे ‘लंबे बालों वाला गांव’ भी कहा जाता है, अपनी अनोखी विशेषता के लिए जाना जाता है. यहां की महिलाओं के बाल इतने लंबे और घने होते हैं कि इस गांव का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां महिलाओं के बालों की लंबाई औसतन 5 फीट तक होती है, जबकि कुछ महिलाओं के बाल तो 6 फीट तक लंबे देखे गए हैं! साल 2004 में तो एक महिला के बालों की लंबाई 7 फीट मापी गई थी. हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे बालों का वजन 1 किलो तक हो सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version